Home Breaking तीजड़ी पर्व: सिंधी परिवारों में आज मनाया जा रहा त्योहार,करवा चौथ की...

तीजड़ी पर्व: सिंधी परिवारों में आज मनाया जा रहा त्योहार,करवा चौथ की तरह है मान्यता….जानिए पूरी डिटेल

98
0

तिल्दा नेवरा: तीजड़ी पर्व सिंधी परिवारों में आज मनाया जा रहा त्योहार, करवा चौथ की तरह ही है मान्यता सिंधी समाज का तीजड़ी पर्व कृष्ण पक्ष की तृतीया को आज मनाया गया तीजड़ी एक सिंधी त्योहार है जिसमें कुंवारी लड़कियां और शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र और परिवार की समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं।

गुरुवार को तीजड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। समाज की महिलाएं उपवास रखती हैं और चंद्रमा को देखकर व्रत खोलती हैं।व्रत रखने वाली महिलाओं ने बुधवार रात को अपने हाथों में मेहंदी लगवाई।सूर्योदय से पहले सुबह उठकर महिलाएं असुर किया उसके बाद रात में चांद देखकर व्रत तोड़ेंगे। दोपहर की बेला में झूलेलाल मंदिर तिल्दा में तीजड़ी माता को झूला झूलाया शाम को मंदिर में ही तीजड़ी माता की कथा सुनकर दीप जलाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here