Home Breaking ट्रेन की 22 बोगियां पटरी से उतर गई लोको पायलट के अनुसार...

ट्रेन की 22 बोगियां पटरी से उतर गई लोको पायलट के अनुसार रेलवे ट्रेक पर बोल्डर इंजन से टकराया था जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई?

116
0

ट्रेन की 22 बोगियां पटरी से उतर गई लोको पायलट के अनुसार रेलवे ट्रेक पर बोल्डर इंजन से टकराया था जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई?

उत्तर प्रदेश: ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई। घटनास्थल से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें घटनास्थल पर पहुँच गई हैं

लोको पायलट के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त/मुड़ा हुआ था।भारतीय रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं

ADM सिटी राकेश वर्मा मौके पर मौजूद हैं। प्रशासन द्वारा राहत और बहाली कार्य जारी है।ADM सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने कहा 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बसों द्वारा स्टेशन भेजा जा रहा है, मेमो ट्रेन भी आ रही है अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

रेलवे DRM दीपक कुमार, झांसी मंडल, कानपुर ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी यात्रियों को ट्रेन द्वारा वापस कानपुर ले जाया गया है गहन जांच के बाद असली कारण पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here