Home Breaking चोरी के 1 माह बीत जाने के बाद भी कानून के हाथो...

चोरी के 1 माह बीत जाने के बाद भी कानून के हाथो से दूर है चोर,चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है

142
0

तिल्दा नेवरा: नगर से लेकर गांवो में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा चोरों के आगे पुलिस लाचार दिख रही है चोरों का पता नहीं लगा पाने से अब पुलिस की कार्यशाली पर लोग उंगली उठाने लगे हैं

21 जून की रात्रि ग्राम सरोरा में इंडियन No1 एटीएम को चोर चोरी कर फरफ हुवे थे वही 20 जून को एक मोटरसाइकल सवार के पास रखे लगभग 7 लाख की भी चोरी हुई थी।

मजे की बात तो ये है की 21 जुलाई को भी तिल्दा सासहोली स्थित इंडियन No1 के एटीएम को भी चोरी करने का प्रयास किया गया था किंतु रात्रि पुलिस गस्त की वाहन को आता देख चोर चोरी करने से नाकाम रहे।

नाम न उल्लेखित करने के शर्त पर नगर के एक सज्जन व्यक्ति ने अपना विचार व्यक्त किया की चोरी की घटना को महज 1 माह से भी ज्यादा हो गया किंतु कानून के हाथो से अब तक दूर है चोर क्या तिल्दा पुलिस के पास पुलिस बल कम है? क्या कारण हो सकता है की अब तक चोर तक तिल्दा पुलिस नही पहुंच पाई?

चोर रोजाना 2 से 3 जगह पर घटना को अंजाम दे रहे होंगे? चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है चोर किसी न किसी इलाके में हर दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद होने के बाद भी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है।

तिल्दा सासहोली
ग्राम पंचायत सरोरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here