Home Breaking इंटरसेप्टर वाहन से की गई तेज रफ्तार वाहनो पर कार्यवाही,25 वाहन आए...

इंटरसेप्टर वाहन से की गई तेज रफ्तार वाहनो पर कार्यवाही,25 वाहन आए ओवर स्पीड के रडार में

84
0

वाहन चालको विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर लायसेंस सस्पेड हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया।

न्यूज डेस्क दुर्ग: जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश पर एवं सतीष ठाकुर, संदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक( यातायात) के नेतृत्व में इंटरसेपटर वाहन द्वारा ओवर स्पीड, शराब का पीकर वाहन चालन करने वाहन चलाको के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है जिसमें आज दिनांक को नेशनल हाईवे के कुम्हारी क्षेत्र मे 25 भारी एवं कार चालक द्वारा ओवर स्पीड से वाहन चलाते स्पीड राडार मशीन मे पाया गया जिस पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा तेज रफ्तार के तहत कार्यवाही की गई साथ ही संबंधित वाहन चालको के लायसेंस 3 माह सस्पेड करने हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया। आगामी दिनों में नेशनल हाईवे के अलावा अन्य प्रमुख मार्गों पर भी ओवर स्पीड की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here