25 जून संविधान हत्या दिवस घोषित,केंद्र सरकार का ऐलान 1975 में इसी दिन लगा था आपातकाल नोटिफिकेशन जारी
तिल्दा नेवरा : लोकतंत्र सेनानी संघ द्वारा 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित करने पर आभार- व्यक्त करते हुए मीसा बंदी लोकतंत्र सेनानी पंडित मालूराम शर्मा ने केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है
पंडित मालूराम शर्मा ने भारत सरकार द्वारा 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही लोकतंत्र विरोधी मानसिकता की रही है इसलिए 1975 में आपातकाल लगाकर कर संविधान की हत्या की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान हत्या दिवस घोषित होने से वर्तमान पीढी अवगत हो सकेगी कि कांग्रेस ने संविधान की हत्या कर पूरे देश में आपातकाल लगाकर खुली जेल बना दिया था शर्मा ने कहा की भारत सरकार ने इस दिन को सविधान हत्या दिवस का बहुत अच्छा कार्य किया है।