Home Breaking तिल्दा नेवरा में लोगों के घरों पर बिजली के स्मार्ट मीटर लगना...

तिल्दा नेवरा में लोगों के घरों पर बिजली के स्मार्ट मीटर लगना प्रारंभ,अब आम जनता को लंबी कतारों में खड़े होकर बिजली का भुक्तान करने से मिलेगी छुटकारा

370
0

तिल्दा नेवरा: तिल्दा नगर पालिका क्षेत्र में अब आम जनता को लंबी कतारों में खड़े होकर बिजली का भुक्तान करने से मिलेगी छुटकारा।

तिल्दा नेवरा में लोगों के घरों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। स्‍मार्ट मीटर लगने से पूरा सिस्टम ऑटोमेटिक हो जाएगा। यानि बिजली मीटर को अब रिचार्ज करना पड़ेगा। रिचार्ज खत्म होने पर बिजली सप्लाई बंद हो जाएगी, जैसे मोबाइल में रिचार्ज खत्म होने पर कॉलिंग, इंटरनेट और एसएमएस बंद हो जाता है।

स्मार्ट मीटर, ग्रिड के डिजिटलीकरण के लिए एक आधारशिला स्मार्ट मीटर बिजली बिलों को कम करने के लिए खपत के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है और बिजली ग्रिड की स्थिति के बारे में जानकारी भी बढ़ाता है, जिससे इसके प्रदर्शन और ग्राहकों के लिए सेवा की गुणवत्ता में सुधार होता है।

आज 12 जुलाई को तिल्दा शहर में विद्युत वितरण केन्द्र सीएसपीडीसील तिल्दा के अधिकारी /कर्मचारी , सहायक यंत्री जितेंद्र कुमार गजेन्द्र, उप संभाग तिल्दा, कनिष्ठ यंत्री हरीश कुमार ठाकुर वितरण केन्द्र तिल्दा, धीरेंद्र साहू कनिष्ठ यंत्री, रामेश्वर सिरमौर, दीपक धिरहे, योगेंद्र नायक, की उपस्थिति में टाटा पावर कंपनी के कर्मचारी के द्वारा गणेशु साहू, कोटा रोड नेवरा निवासी के घर 1 फेस स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य का शुभारंभ किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here