Home Breaking आवाज बदलने में माहिर युवक ने काल्पनिक किरदार बनाकर,लड़की की आवाज में...

आवाज बदलने में माहिर युवक ने काल्पनिक किरदार बनाकर,लड़की की आवाज में बात करके झांसे में लिया फिर किया 1 करोड़ 39 लाख 51 हजार 277 रुपये की ठगी

85
0
Oplus_131072

न्यूज डेस्क छत्तीसगढ़: बिलासपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 48 घंटे के भीतर अंतर्राज्यीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया है।रेंज साइबर थाना और ए.सी.सी.यू. बिलासपुर की संयुक्त कार्रवाई में, सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी का झांसा देकर 1 करोड़ 39 लाख 51 हजार 277 रुपये की ठगी करने वाले रोहित जैन (जिला मैहर, म.प्र.) को पकड़ा गया।

आवाज बदलने में माहिर आरोपी ने एक काल्पनिक किरदार बनाकर, लड़की की आवाज में बात करके पीड़ित को झांसे में लिया। इसके बाद, अलग-अलग सिम कार्ड से काल्पनिक किरदारों की आवाज में बात करके उसने पैसों की ठगी किया। उक्त प्राप्त रकम को आरोपी बैंटिंग ऐप्स पर लगाता था।पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया और लगभग 40 खाते फ्रीज किए। साथ ही, घटना में इस्तेमाल किए गए 2 एंड्रॉयड फोन, 2 की-पैड फोन और 11 सिम कार्ड भी जब्त किए गए।

आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here