Home Breaking साहब मुझे मेरे बीवी से बचा लो: पीड़ित पति ने बताया उसकी...

साहब मुझे मेरे बीवी से बचा लो: पीड़ित पति ने बताया उसकी पत्नी के 1 या 2 नही पूरे पांच पति है…..जानिए पूरी डिटेल

143
0

साहब मुझे मेरे बीवी से बचा लो: पीड़ित पति ने बताया उसकी पत्नी के 1 या 2 नही पूरे पांच पति है.

न्यूज डेस्क मध्यप्रदेश: महिला उत्पीड़न के मामले आए दिन सामने आते हैं ,लेकिन छतरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां अपनी पत्नी से पीड़ित पति एसपी ऑफिस पहुंचा ,और न्याय की गुहार लगाई है, पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी के 1- 2 नहीं बल्कि पांच पति है ,एक के बाद एक उसने पांच शादियां की इतना ही नहीं शादी करने के लिए एक बार मुस्लिम धर्म भी अपना लिया और सलमा नाम भी रख लिया, जब उस शादी से मन भर गया तो वापस हिंदू धर्म अपना कर फिर शादियां की और आखिर में जब पीड़ित फंसा तो इस कदर फंसा की अब पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाते हुए यही गुहार लगा रहा है कि ,साहब, मुझे मेरे बीवी से बचा लो।कई पति वाली महिला के फिलहाल के पति छतरपुर निवासी फूलचंद कुशवाहा का आरोप है की विनीता उर्फ बृजेश उर्फ सलमा ने मुझे अपनी प्रेम जाल में फंसा कर वर्ष 2011 में विवाह किया था, विवाह के पश्चात आवेदक को पता चला कि विनीता ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय करती है इस व्यवसाय की आड़ में बहुत से लोगो से उसके अनैतिक संबंध है, जिसका विरोध पति द्वारा पूर्व से ही किया जा रहा है, जिसके कारण मेरी पत्नी द्वारा सिविल लाइन थाना में मेरी झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पति का आरोप है कि मेरी पत्नी विनीता उर्फ बृजेश उर्फ सलमा ने वर्ष 2000 में रामवीर तोमर से विवाह किया था, रामवीर तोमर की धन संपत्ति हड़पकर वर्ष 2006 में मेरी पत्नी ने अपना नाम और धर्म परिवर्तन कर सलमा रख लिया और भूरे खान नाम के व्यक्ति से निकाह कर लिया, भूरे खान की संपत्ति हड़पने के पश्चात मेरी पत्नी फिर विनीता सिंह बनी और 2008 में अजय खरया निवासी टीकमगढ़ से फिर से हिंदू बनकर विवाह किया, फिर 2009 में छतरपुर निवासी जगदीश प्रसाद सिंह से शादी कर ली ,और आखिर में फिर 2011 में आवेदक फूलचंद से शादी कर अब आवेदक को अपने प्रेमियों से जान से मारने और थाने में झूठी रिपोर्ट लिखवाने की धमकी दे रही है,फूलचंद का कहना है कि वो फिलहाल दो माह से अपनी पत्नी से अलग रह रहा है, और उसके एक बच्चा भी है जो पत्नी के ही पास है।

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि आवेदन मिला है,जिसकी जांच की जा रही है,जाँच के बाद दोषी पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here