Home Breaking एक राज्य में दो शिक्षा नियम कैसे?….पूछने एनएसयूआई पहुंची कलेक्टर कार्यालय

एक राज्य में दो शिक्षा नियम कैसे?….पूछने एनएसयूआई पहुंची कलेक्टर कार्यालय

78
0

डीईओ को ज्ञापन के बाद भी गुमराह करने पर एनएसयूआई ने रायपुर कलेक्टर और RTE समिति को सौंपा ज्ञापन

रायपुर : जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला समग्र शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्व प्राथमिक विद्यालय/ नर्सरी से KG 1 ,KG2 जो प्ले स्कूल और CBSE बता कर परिजनों से मोटी फीस लेने का काम कर रहे हैं ऐसे स्कूल के खिलाफ़ मान्यता नहीं देने के संबंध में गुमराह किया जाने की शिकायत वास्ते आज एनएसयूआई रायपुर कलेक्टर महोदय RTE समिति के नाम ज्ञापन सौंपा है प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल का आरोप है जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक राज्य में दो नियम चलाया जा रहा है वही जिला शिक्षा अधिकारी कहते है की नर्सरी से KG 1 और KG 2 तक संचलित हमारे कार्यक्षेत्र से बाहर है लेकिन दूसरी तरफ रायपुर में 798स्कूलों की मान्यता नर्सरी से ही दिया गया है साथ ही 2012 और 2016 में तीन-तीन साल की मान्यता देने के दस्तावेज भी साफ बताते हैं कि पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को मान्यता नहीं दिया जाना मनमाना वह विधि विरोध कार्यशैली को दर्शाता है जबकि केपीएस शैलेंद्र नगर को पूर्व में मान्यता दी गई थी जबकि अभी फर्जी तरीके से संचालित है लेकिन इस पर जिला शिक्षा अधिकारी गुमराह करते नजर आ रहे है जिसको लेकर रायपुर कलेक्टर और RTE समिति को ज्ञापन सोपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here