Home Chhattisgarh तिल्दा: हेमू कल्याणी स्कूल में मनाया गया डांक्टर डे,किया गया वृक्षारोपण

तिल्दा: हेमू कल्याणी स्कूल में मनाया गया डांक्टर डे,किया गया वृक्षारोपण

116
0

तिल्दा नेवरा: नवप्रवेशीयो का किया अभिवादन, मंत्री टंकराम वर्मा का आभार ब्यक्त किए

छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा नगर के स्कूल ‌मे शाला प्रवेशोत्सव के साथ साथ डांक्टर डे को उत्सव‌ के रूप में मनाया गया । नगर में संचालित शासकीय हेमू कल्याणी स्कूल में इस उत्सव के दौरान नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का अभिवादन किया गया ,वहीं डांक्टर डे के अवसर पर डाक्टरों के समाज में जीवन बचाने मे जो अहम भूमिका होती है ।उस पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा प्रकाश डाला गया । इस विषय पर नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कोविड काल को स्मरण करते हुए कहा कि कोविड काल मे‌ जीवन बचाने डाक्टरों का जो योगदान रहा वह अविस्मरणीय है ,इसे भुलाया नहीं जा सकता ।वहीं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का आभार प्रकट भी किया गया जिन्होंने शाला विकास हेतु दस लाख रुपए का अनुदान दिया है।

साथी इस मौके पर वृक्षारोपण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here