Home Chhattisgarh केपीएस स्कूल के बाहर घंटो खड़े रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता स्कूल प्रशासन,प्रिंसिपल बैठी...

केपीएस स्कूल के बाहर घंटो खड़े रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता स्कूल प्रशासन,प्रिंसिपल बैठी रही चुपचाप अंदर….जानिए पूरा मामला

72
0

घंटो बाद 2 मिनट के लिए प्रिंसिपल बाहर आकर किसी भी प्रकार की दस्तावेज या बात नहीं करने की बात कहीं ।

एनएसयूआई कल मंगलवार शांति तरीके से ज्ञापन देने पहुंची थी पर स्कूल प्रशासन द्वारा ज्ञापन भी नहीं लिया गया

रायपुर : गैर मान्यता प्राप्त केपीएस किड्स स्कूल सड्डू में एनएसयूआई के ज्ञापन के बाद 24 घंटे के अंदर सही दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया है ।एनएसयूआई लगातार रायपुर के गैर मान्यता प्राप्त केपीएस किड्स स्कूल के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे है, वही आज सड्डू केपीएस किड्स स्कूल में एनएसयूआई के वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे एवं साथियों ने 24 घंटे के अंदर सही दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जवाब लेने पहुंचे पर एनएसयूआई कार्यकर्ता केपीएस स्कूल के बाहर घंटो खड़े रहे स्कूल प्रशासन ,प्रिंसिपल बैठी रही चुपचाप अंदर बैठी रही, गुस्साए एनएसयूआई छात्रों ने स्कूल के बाहर ही कई घंटो तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है । वहीं पुनेश्वर लहरे ने बताया हम शांति तरीके से मंगलवार को ज्ञापन देकर आए थे 24 घंटे के अंदर सही दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कही थी पर केपीएस द्वारा किसी प्रकार की दस्तावेज न देने पर आज हम फिर स्कूल पहुंचे थे स्कूल की प्रिंसिपल और स्टाफ अंदर एसी में बैठे रहे ।एनएसयूआई के घंटो नारेबाजी के बाद 2 मिनट के लिए प्रिंसिपल बाहर आकर किसी भी प्रकार की दस्तावेज या बात नहीं करने की बात कहीं ।ये स्कूल प्रशासन की गैर मान्यता को दिखाता है NSUI के छात्र नेताओं ने ज्ञापन दिया है, जिसमें नियमानुसार पर्याप्त कक्षाएं, शिक्षक, खेल का मैदान व समान शुद्ध पेयजल की सुविधा, पृथक-पृथक टॉयलेट्स-यूरिनल, बाउंड्री वॉल, लाइब्रेरी लैब कंप्यूटर इत्यादि की जो सुविधा नहीं है, बल्कि स्कूलों के लिए बिल्डिंग कोड के अंतर्गत ना होने से संकरे दरवाजे, संकरे सीढ़ी, अग्नि शमन यंत्र का अभाव के कारण कई बड़े हादसे से हो सकते हैं, वही आपको यह भी बता दे की इस स्कूल में बच्चों के लिए खेल मैदान भी नहीं है, जिसके कारण NSUI के पदाधिकारी ने ज्ञापन केपीएस किड्स स्कूल के सभी ब्रांचो स्कूल को सौंपा है और इस संबंध में 24 घंटे के अंदर अगर सही दस्तावेज स्कूल के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जाता तो NSUI ने स्कूल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। वही इस दौरान प्रदर्शन में अंकित बंजारे ग्रामीण विधानसभा उपाध्यक्ष, धनंजय कोसले उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष, मनीष बांधे विधानसभा उपाध्यक्ष,आलोक खरे, तिरुपति राव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here