Home Breaking बनाई जा रही थी जहरीली शराब आबकारी ने कशा शिंकजा आबकारी विभाग...

बनाई जा रही थी जहरीली शराब आबकारी ने कशा शिंकजा आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 700 लीटर लाहन नष्ट की

112
0
Oplus_131072

जिले भर में बनाई जा रही थी जहरीली शराब आबकारी ने कशा शिंकजा आबकारी विभाग उमरिया ने छापेमारी कर करीब 700 लीटर लाहन नष्ट की

न्यूज डेस्क मध्य प्रदेश: ख़बर मध्यप्रदेश के उमरिया जिले की है बता दे कि इन दिनों कच्ची जहरीली शराब पीने से मृत्यु हो जाने की खबरे लगातार सामने आ रही हैं।जिसको लेकर उमारिया जिलां प्रशासन अलर्ट मोड पर है कच्ची शराब को लेकर इन दिनों शक्ति से कार्यवाही कर रही आबकारी विभाग, उमरिया जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देश में जिलां आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौर के मार्गदर्शन में जिले भर में जहरीली शराब को लेकर आबकारी इंस्पेक्टर दिनकर तिवारी के द्वारा पाली क्षेत्र के ग़ज़रहानाला,मंगठार,पाली सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी करते हुए 700 किलो महुआ लाहन,40 पाव देशी मदिरा प्लेन 18 लीटर हाथ भट्ठी जहरीली शराब पर कुल 07 प्रकरण दर्ज करते हुए आबकारी विभाग उमरिया के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई हैं इंस्पेक्टर दिनकर तिवारी ने कहा कि जहरीली शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here