Home Breaking तिल्दा की जनता ने अपने सांसद का किया भव्य स्वागत,फूलों की बारिश...

तिल्दा की जनता ने अपने सांसद का किया भव्य स्वागत,फूलों की बारिश के साथ हुई जमकर आतिशबाजी

167
0

तिल्दा नेवरा: बृजमोहन अग्रवाल विजय आभार यात्रा लेकर पहुंचे,लड्डुओं से तौला गया

बृजमोहन अग्रवाल सोमवार रात धरसीवां, कुरा, खरोरा होते हुए तिल्दा-नेवरा पहुंचे। तिल्दा नेवरा में भव्य स्वागत हुआ। खूबचंद बघेल चौक,अग्रवाल आभूषण, ,पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक, स्टेशन चौक, राधा कृष्ण मंदिर, अग्रवाल आभूषण, वेलकम डेली नीड्स, पंजवानी निवास, सिंधी पंचायत, बैंक ऑफ इंडिया, राजेश ट्रेडर्स, अग्रेसन चौक, हेमू कालानी चौक, कैलाश राईस मिल निवास, परशुराम भवन, गांधी चौक पर विजय आभार यात्रा का समापन हुआ।गांधी चौक नेवरा में समापन सभा में मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने की जहा अशोक बजाज, देवजी भाई पटेल बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित किए सांसद बृजमोहन अग्रवाल की विजय आभार यात्रा का जगह जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। अपने सांसद को अपने बीच पाकर तिल्दा-नेवरा वासियों में हर्ष की लहर थी। जगह-जगह फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल का स्वागत लड्डुओं से तोलकर किया गया। जमकर आतिशबाजी हुई। बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव में मिली जीत उनकी नहीं, क्षेत्र की जनता की जीत है। जिनके प्यार और आशीर्वाद से रायपुर का देश भर में नाम हुआ है। उन्होंने कहा कि, आज वो जो कुछ भी हैं जनता के आशीर्वाद से हैं। वो हमेशा जनता के काम आएं। यही उनकी कोशिश होगी।इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा की बृजमोहन अग्रवाल को हर गांव हर शहर में जानने वाले और चाहने वाले जनता है इसलिए पूरे विधानसभा में 60 हजार से अधिक लीड मिली पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, अशोक बजाज, जिला अध्यक्ष श्याम नारंग,जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल, ईश्वर यदु , भागबली साहू,सौरभ जैन मनोज निषाद, विकाश सुखवानी,सुधांशु शर्मा, विजय ठाकुर अलख साहू अमरजीत पासवान, निक्की पांडे, आदर्श वर्मा, गोपाल साहू, समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here