Home Breaking एंबुलेंस मे मरीज की जगह नशा का हो रहा था कारोबार चार...

एंबुलेंस मे मरीज की जगह नशा का हो रहा था कारोबार चार आरोपी गिरफ्तार….जानिए पूरी डिटेल

96
0
Oplus_131072

एंबुलेंस मे मरीज की जगह नशा का हो रहा कारोबार आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क मध्य प्रदेश: नशे का कारोबार करने वालो के रोज नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। पुलिस की आंखो में धूल झोंक कर नशे की खेप पहुंचाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। नशे के सौदागर अब एंबुलेंस में मरीज की जगह नशे की तस्करी करने का शहड़ोल जिले में मामला सामने आया है ,जंहा नशे के उपयोग में करने वाली प्रतिबंधित दवाओं एम्बुलेंस में ले कर आ रहे एक गिरोह को शहड़ोल पुलिस ने जिले के आकशवाणी के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाए व एम्बुलेंस जप्त कर कार्यवाही की है।

नशे का कारोबार करने वाले शहड़ोल जिले के कल्याणपुर निवासी राहुल शुक्ला, संदीप सोनी और आदित्य उपाध्याय , नशीले इंजेक्शनों की खेप ट्रेन के माध्यम से भोपाल से लेकर शहडोल आ रहे थे, शहडोल स्टेशन पर उनकी ओर किसी की नजर ना पड़े इसलिए तीनों नशे के सौदागर नशीले इंजेक्शनों से भरे बैग को लेकर चतुराई के साथ उमरिया जिले के पाली के समीप मुदरिया स्टेशन पर ही उतर गये, जहां पर पहले से प्लानिंग के तहत 108 एंबुलेंस का चालक विजय केवट एंबुलेंस लेकर उनका इंतजार कर रहा था, तीनों उस एंबुलेंस में सवार होकर शहडोल नशे की खेप लेकर आ रहे रहे थे कि आकाशवाणी के समीप शहड़ोल पुलिस ने एम्बुलेंस रोककर उनकीतलाशी ली तो उसमें से नशीले इंजेक्शनों का बड़ा जखीरा बरामद हो गया, एम्बुलेंस से कुल 255 नग इंजेक्शन बरामद किए गये , जो बिक्री के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित हैं। इस मामले में शहड़ोल पुलिस ने राहुल शुक्ला, संदीप सोनी और आदित्य उपाध्याय , एम्बुलेब्स चालक विजय केवट को गुरफ्तार कर लिया है। जप्त किए इंजेक्शन व एम्युलेन्स की कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here