Home Breaking BREKING NEWS: बिलासपुर से सांसद तोखन साहू शामिल होंगे मोदी मंत्रिमंडल में,...

BREKING NEWS: बिलासपुर से सांसद तोखन साहू शामिल होंगे मोदी मंत्रिमंडल में, पीएमओ से आया फोन,देखिए मंत्रियों की पूरी सूची

260
0

न्यूज डेस्क दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को स्थान मिल सकता है. शपथ ग्रहण से पहले तोखन साहू को पीएमओ फोन आने की बात कही जा रही है, जिससे उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना को बल मिला है.लोकसभा चुनाव 2024 में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद एनडीए गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार है। नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुन लिया गया है और वह आज रविवार शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और उनके साथ 41 अन्य सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। टीडीपी और जेडीयू से 2-2 और शिवसेना से एक कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कुल 8000 मेहमान शामिल हो सकते हैं। इनमें कई विदेशी मेहमान भी हैं।

मन्त्रीमण्डल में शामिल होने के लिये इन नेताओं को आए फोन?अमित शाह बीजेपी

राजनाथ सिंह बीजेपी

नितिन गडकरी बीजेपी

ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी

शिवराज सिंह चौहान बीजेपी

पीयूष गोयल बीजेपी

रक्षा खडसे बीजेपी

जितेंद्र सिंह बीजेपी

राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी

मनोहर लाल खट्टर बीजेपी

मनसुख मंडाविया बीजेपी

अश्विनी वैष्णव… बीजेपी

शांतनु ठाकुर बीजेपी

जी किशन रेड्डी बीजेपी

हरदीप सिंह पुरी बीजेपी

बंडी संजय बीजेपी

शोभा करंदलाजे बीजेपी

रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी

बीएल वर्मा बीजेपी

किरेन रिजिजू बीजेपी

अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी

रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी

सर्वानंद सोनोवाल बीजेपी

शोभा करंदलाजे बीजेपी

श्रीपद नाइक बीजेपी

प्रहलाद जोशी बीजेपी

निर्मला सीतारामन बीजेपी

नित्यानंद राय बीजेपी

कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी

सीआर पाटिल बीजेपी

पंकज चौधरी बीजेपी

सुरेश गोपी बीजेपी

सावित्री ठाकुर बीजेपी

गिरिराज सिंह बीजेपी

गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी

मुरलीधर मोहल बीजेपी

अजय टमटा बीजेपी

धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी

हर्ष मल्होत्रा बीजेपी

बीएल वर्मा बीजेपी

तोखन साहू, बीजेपी

प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे गुट)

रामनाथ ठाकुर जेडीयू

ललन सिंह जेडीयू

मोहन नायडू टीडीपी

पी चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी

चिराग पासवान एलजेपी

आरजीतनराम मांझी HAM

जयंत चौधरी आरएलडी

अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)

चंद्र प्रकाश (झारखंड) आजसूएचडी

कुमारस्वामी जेडी (एस)

रामदास आठवले आरपीआई ले सकते हैं शपथ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here