Home Breaking तीसरी आंख को हुई मोतिया बिंद,शहर में लगे 32 कैमरे में 21...

तीसरी आंख को हुई मोतिया बिंद,शहर में लगे 32 कैमरे में 21 कैमरे पड़े बंद शहर में बढ़ रही चोरियां

95
0
Oplus_131072

तीसरी आंख को हुई मोतिया बिंद,शहर में लगे 32 कैमरे में 21 कैमरे पड़े बंद शहर में बढ़ रही चोरियां

न्यूज डेस्क मध्यप्रदेश उमरिया: पाली के तीसरी आंख को हुई मोतिया बिंद:- कब होगा ऑपरेशन पाली शहर में लगे 32 कैमरे में 21 कैमरे पड़े बंद शहर में बढ़ रही चोरियां

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले नगर पालिका परिषद पाली से है जहाँ नगर पालिका द्वारा पाली शहर में चोरी की वारदातों सहित अन्य वारदातों पर लगाम लगाने के लिए लोगो की लंबी मांग पर शहर में लगभग 10 लाख की लागत से शहर में कुल 32 सीसीटीवी कैमरे तो लगा दिया गया लेकिन आज हालात यह है की 32 में केवल 11 कैमरे चालू हालात में है ऐसे शहर घटना दुर्घटना पर लगाम कैसे लग सकता है।पाली के मुख्य चौराहों पर सीसी टीवी केमरे लगाए थे।सीसी टीवी का कन्ट्रोल पाली थाने में स्थापित किया गया है।। लेकिन कैमरों की क्वालिटी अच्छी नहीं होने के कारण लाखों की लागत से लगाए गए केमरे अनुपयोगी साबित हो रहे हैं। शहर में कई वारदातें घटित हुई लेकिन कैमरों की क्वालिटी ठीक नहीं होने के कारण फुटेज स्पष्ट नहीं आए जिससे अपराधियों को पुलिस द्वारा पकड़ से दूर हो जाते है। लोगो द्वारा बंद पड़े हुए सीसीटीवी कैमरे को नगर पालिका प्रशासन से जल्द सुधरवाने की मांग कर रहे है। वही इस मामले को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि बंद पड़े हुए सीसीटीवी कैमरों को जल्द सही कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here