Home Chhattisgarh महिलाओं के धरना प्रदर्शन के बाद जगा पुलिस विभाग, बंद कराई अवैध...

महिलाओं के धरना प्रदर्शन के बाद जगा पुलिस विभाग, बंद कराई अवैध शराब की दुकान

98
0

महिलाओं के धरना प्रदर्शन के बाद जगा पुलिस विभाग, बंद कराई अवैध शराब की दुकान

न्यूज डेस्क मध्यप्रदेश : जबलपुर के पाटन थाना अंतर्गत ग्राम सहसन में बनी अवश्य रखी दुकान विगत 1 वर्ष से संचालित पाटन दुकान ठेकेदार के द्वारा संचालित कराई जा रही थी जिसके चलते ग्रामीणों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता था ग्रामीणों का कहना है कि जहां पर यह अवैध दुकान खोली थी उसे 50 मीटर की दूरी पर शासकीय स्कूल है जिसकी शिकायत लगातार ग्रामीणों के द्वारा पुलिस और आबकारी विभाग को की जाती थी परंतु उनकी किसी प्रकार से सुनवाई नहीं होती थी यही वजह थी के शराब ठेकेदारों के द्वारा बेवकूफ होकर अवैध दुकान संचालित कराई जा रही थी, वही आपको बता दें ऐसी ग्रामीण क्षेत्रों में जो ऐसी अवैध दुकान गांव-गांव में ठेकेदारों के द्वारा खुलवाई गई है जिनकी सूचना आबकारी विभाग और पुलिस को है तो पर उन पर किसी प्रकार की कभी कोई कार्रवाई होती नहीं है ऐसी ही दो दुकान भेड़ाघाट चौराहे पर बनी हुई है जिसमें एक भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में लगती है और दूसरी पाटन थाना क्षेत्र की हद में जो की खास पावर हाउस के बाजू में लगी हुई है जिसकी वजह से कभी भी कोई अग्नि हादसा बड़ा हो सकता है परंतु पुलिस और आबकारी की नाकामी के चलते ऐसे ठेकेदार फल फूल रहे हैं, जहां ग्राम सहसन में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन अवैध शराब दुकान को लेकर किया गया था जहां मौके पर पहुंची पाटन थाना पुलिस ने आनन फानन मैं मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए 105 पाव शराब की जपती करते हुए दुकान में बैठे राहुल सिंह के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए विवेचना में लिया गया है, वही देखने वाली बात यह है कि जहां एक तरफ एक साल बाद परेशान होकर के महिलाओं ने अवैध शराब दुकान के विरोध में धरना देकर अपने गांव से अवैध दुकान बंद कराई है तो अब जो गांव-गांव में अवैध तो खाने खुली हुई है जिनकी वजह से शराब ठेकेदार फल फूल रहे हैं उन पर पुलिस और आबकारी विभाग कब कार्रवाई करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here