रायपुर : पंडरी बस स्टैंड स्थित जागृति मंडल में शाक वाटिका कार्यशाला का आयोजन रविवार को किया गया है। कार्यशाला का आयोजन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। जिसमें घर की बाड़ी, छत पर विषमुक्त साग-सब्जियांे को लगाने व परिवार को सैकड़ों बीमारियों से बचाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण निशुल्क होगा और पूर्व पंजीयन आवश्यक है। केंद्रीय प्रशिक्षण प्रमुख श्री के ई एन राघवन जी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह आयोजन गौ सेवा गतिविधि के दवारा आयोजित की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए मो. नम्बर 94252-13065 में नाम, पते और मोबाइल नंबर भेजकर पंजीयन करा सकते है।