Home Breaking एक ऐसा छत्तीसगढ़ जहां 365 दिन में एक दिन भी स्वच्छता दीदियों...

एक ऐसा छत्तीसगढ़ जहां 365 दिन में एक दिन भी स्वच्छता दीदियों को अवकाश नहीं : रवि गढ़पाले

143
0

रायपुर: स्वच्छता दीदियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश प्रदान करने के संबंध में माननीय श्री अरूण साव जी उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन दिया गया जिसमे रवि गढ़पाले प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ का कहना है कि छत्तीसगढ़ के संपूर्ण नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में स्वच्छता दीदियों द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं स्वच्छता हेतु कार्य सम्पादित किया जाता है। विभाग द्वारा इनका कार्य बिना छुट्टी के पूरे 365 दिन लिया जाता है। इनके लिए किसी भी प्रकार का छुट्टी का कोई प्रावधान नहीं रहता है। अवगत हो कि शासकीय विभागों में 5 दिन कार्यालय समय निर्धारित है। जिसमे पुलिस विभाग में भी एक दिन का साप्ताहिक अवकाश दिया जाता है। इसके साथ ही साथ अति आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य एवं बिजली विभाग में भी छुट्टी का प्रावधान है।


साथ ही यह भी बताया कि प्रधानमंत्री जी के महत्वाकांक्षी योजना के सुचारू संचालन हेतु मानवीय अधिकारों के अनुसार स्वच्छता दीदियों के लिए भी साप्ताहिक अवकाश का प्रावधान किया जाना चाहिए।।प्रतिलिपि के रूप में सचिव नगरीय प्रशासन संचालक नगरीय प्रशासन मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगरीय प्रशासन को भी इसकी सूचना दिया गया है।


रवि गढ़पाले प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि अगर एक महीने के अंदर स्वच्छता दीदियों को साप्ताहिक अवकाश की पात्रता शासन द्वारा नहीं दिया जाता है तो सड़क पर उतरकर साप्ताहिक अवकाश की मांग करेंगे और शासन प्रशासन और आम जनता को बताएंगे कि स्वच्छता दीदीयो के साथ कितना अन्याय शासन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here