Home Breaking आचार संहिता में खुलेआम जगदलपुर में खेला जा रहा शराब में ओव्हर...

आचार संहिता में खुलेआम जगदलपुर में खेला जा रहा शराब में ओव्हर रेट का खेल…

61
0

न्यूज डेस्क छत्तीसगढ़ जगदलपुर में जमकर शराब में ओव्हर रेट का खेल खेला जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो गीदम रोड कंपोजिट शॉप बस्तर, चांदनी चौक जगदलपुर में ओव्हर रेट का गंदा खेल अधिकारियों की सहमति से खेला जा रहा है। 170 रुपये में बिकने वाली पार्टी पार्टी स्पेशल डिलक्स व्हीसकी को 200 रुपये में बेची जा रही है।लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता व विक्रय नियम, टेंडर अनुबंध के नियमो को ताक में रखकर शराब बेचने का यहां आरोप लग रहा है।

इतना ही नहीं बस्तर आबकारी विभाग के संरक्षण में प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा ओवर रेट की मनमानी की जा रही है। यहां खुलेआम निर्धारित मात्रा से अधिक शराब बोतलों का अवैध विक्रय किया जा रहा है। साथ ही कोचिया प्रथा को बढावा भी दिया जा रहा है।जगदलपुर जिले के लगभग सभी शराब दुकानों में ओव्हर किया जा रहा है।

इसका हमारे संवाददाता ने वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में शराब प्रेमियों से पूछे जाने पर बहस किये जा ने का मामला भी सामने आ रहा है। जिसे हम आप लोगों के लिए उपलब्ध कराने जा रहे हैं। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं। किस तरह ओव्हर रेट का खेल खेला जा रहा है। चीपर के सभी ब्रांडों व मिडियम के सभी ब्रांडों में ओव्हर रेट किया जा रहा है।ओव्हर रेट के खेल में प्रभारी अंकित राठौर व जिला आबकारी अधिकारी रतन नागेश का नाम खुलकर सामने आने लगा है। बावजूद दबंग अधिकारी खुलेआम ओव्हर रेट करवा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here