छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकारों के ऊपर हमला करने की जानकारी विदित हुई।रिपोर्टर राकेश कुमार साहू।
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकारों के राह चलते अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हमला करने की सूचना थाना बेरला जिला बेमेतरा में सूचना दर्ज की गई है।सूचना देने वाले फिल्म के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी पिता कार्तिक राय चतुर्वेदी के द्वारा यह सूचना दी गई थी की रायपुर से बेमेतरा के लिए जा रहे थे इस दौरान जिस गाड़ी से जा रहे थे उसे गाड़ी का वाहन क्रमांक सीजी 07vx 7895 जो की फिल्म निर्माता की गाड़ी थी रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा पथराव कर गाड़ी को नुकसान पहुंचाया गया एवं फिल्म निर्माता को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई इस दौरान फिल्म के अभिनेता पवन गांधी भी उसे गाड़ी पर सवार थे जिन्होंने बताया कि रायपुर से बेमेतरा जा रहे थे उस दौरान अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा जो कि अज्ञात व्यक्ति सवार थे मोटरसाइकिल में जिन्होंने कार सवार व्यक्तियों को गाली गलौज करते हुए पथराव करने लग गए यह घटना जिस रास्ते से जा रहे थे वह बाईपास रास्ता था रोड में तालाब के किनारे फिल्म के निर्माता की टीम फ्रेश होने के लिए गाड़ी खड़ा करके उतर गए थे इस दौरान अज्ञात लोगों ने फिल्म से संबंधित गाली गलौज करते हुए वहां में पथराव करना चालू कर दिए और वहां से भाग खड़े हुए।गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार फिल्म के प्रति करने लगे की देखते हैं कैसे दंगल द वीरनपुर फिल्म चल पाता है कि नहीं इस तरह से न जाने अभद्र टिप्पणियां की गई जिसकी सूचना फिल्म के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी ने लिखित में थाना प्रभारी बेरला में लिखित में दर्ज कराई है प्रकरण।
तथा इसके संबंध में संबंधित पुलिस अधीक्षक को घटना के संबंध में अवगत कराया जा चुका है अब देखना यह है कि पुलिस जांच करती है कि नहीं पथराव करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस एक्शन लेती है कि नहीं।फिल्म के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी का कहना यह है कि दिनदहाड़े जब इस प्रकार की घटनाएं हो रही है अज्ञात हमलावर गाली गलौज कर रही है गाड़ियों में पथराव कर रही है तो न जाने रात्रि कालीन में राह चलने वाले अन्य व्यक्तियों के ऊपर क्या होती होगी एवं अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं देश में सुरक्षा तंत्र कमजोर पड़ता जा रहा है जिसके चलते आज इस प्रकार की घटनाएं हो रही है।पवन गांधी का कहना यह है कि हमारी फुल फिल्मी टीम 3 तारीख को दंगल द वीरनपुर की प्रेस कांफ्रेंस के लिए बेमेतरा जा रहे थे उस दौरान इस प्रकार की घटनाएं हमारे साथ घटित हुई है हमारे ऊपर पथराव किया गया है पुलिस प्रशासन से हमने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है शिकायत पत्र के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों को पुलिस विभाग तत्काल घर पकड़ कर जेल के अन्दर उन्हें डालें।हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि आज इस प्रकार से जो घटनाएं हो रही है वह घटना के पीछे किसी न किसी का साजिश हो सकता है इसकी पुष्टि तत संबंधित क्षेत्र के पुलिस अपनी विवेचना की कार्यवाही को जल्द से जल्द अज्ञात हमलावरों को गिरफ्तार करें जिससे अपराध की गढ़ छत्तीसगढ़ मत बने।
छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री विजय शर्मा का कहना यह है कि जल्द से जल्द अज्ञात हमलावरों की धर पकड़ शीघ्र की जाएगी एवं कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस बात की जानकारी विदित हुई है।अब देखना यह है कि अज्ञात हमलावरों को पुलिस गिरफ्तार करती है कि नहीं जांच के उपरांत पता चलेगा।क्या यह किसी की साज़िश हो सकती है अब यह तो पुलिस ही जाने।