Home Breaking मरने के बाद आपकी आधी संपत्ति सरकार की,राहुल गांधी के सलाहकार सैम...

मरने के बाद आपकी आधी संपत्ति सरकार की,राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा का ऐलान,बोले कांग्रेस सरकार आई तो अमरीका की तरह नया कानून लाएंगे

119
0

रायपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा ने आज दावा किया कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो वह एक कानून लाने की योजना बना रही है, जिसके तहत जब आप मरेंगे तो आपकी आधी संपत्ति सरकार ले लेगी जिसे उसे गरीबों के बीच बांटने का अधिकार होगा.इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने आगे कहा कि अमेरिका में विरासत पर कर लगता है।

अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45% अपने बच्चों को हस्तांतरित कर सकता है जबकि 55% सरकार द्वारा हड़प लिया जाता है। लेकिन भारत में रहकर आपने अपनी पीढ़ी के लिए संपत्ति जुटाई और जब आप स्वर्गवासी हो रहे हैं तो आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए, पूरी नहीं, आधी, जो मुझे अच्छी लगती है लेकिन फिलहाल भारत में ऐसा कोई कानून नही है.पैत्रोदा ने आगे कहा कि मान लीजिए अगर किसी की संपत्ति 10 अरब है और वह मर जाता है, तो उसके बच्चों को 10 अरब मिलते हैं और जनता को कुछ नहीं मिलता इसलिए लोगों को इस तरह के मुद्दों पर बहस और चर्चा करनी होगी.

मुझे नहीं पता कि दिन के अंत में निष्कर्ष क्या होगा लेकिन जब हम धन के पुनर्वितरण के बारे में बात करते हैं, तो हम नई नीतियों और नए कार्यक्रमों के बारे में बात कर रहे हैं जो लोगों के हित में हैं न कि अति-अमीरों के हित में.हालांकि पित्रोदा ने साफ किया कि इसका मतलब यह नही कि आपकी संपत्ति लेकर किसी और को दे देंगे. सरकार उस संपत्ति का उपयोग देश के विकास में करेगी.मोदी ने लिया आड़े हाथदूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कल एक रैली को सबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह नया विरासत कानून लाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा- ‘अगर भारत शक्तिशाली हो गया, तो कुछ ताकतों का खेल बिगड़ जाएगा. अगर भारत आत्मनिर्भर बन गया, तो कुछ ताकतों की दुकान बंद हो जाएगी. इसलिए वो भारत में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं.

कुछ महीने पहले मैंने आपसे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का भ्रष्टाचारी पंजा हटाने के लिए आशीर्वाद मांगा था, आपने मेरी बात का मान रखा और भ्रष्टाचारी पंजे को प्रदेश से साफ कर दिया. उन्होंने कहा- ‘आज आप सब के आशीर्वाद से सरगुजा की संतान और आदिवासी समाज की संतान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश के सपने को साकार कर रहा है.’राहुल गांधी और विरासत कानून जानते चलें कि दो दिन पहले ही कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने भी इस बात का ऐलान किया था कि अगर कांग्रेस सत्ता में लौटी तो बड़े संपत्तिधारकों से संपत्ति छीनकर उसे गरीबों में देंगे या सरकार उसका उपयोग करेगी. इसके बाद इस मामले में कांग्रेस घिर गई है. जनता के बीच भी तीखी प्रतिक्रिया हो रही है. भाजपा ने भी एक मुददे को लपक लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here