Home Breaking तिल्दा ब्लॉक में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के मौके पर अदाणी फाउंडेशन ने...

तिल्दा ब्लॉक में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के मौके पर अदाणी फाउंडेशन ने चलाया स्कूलों में जागरूकता अभियान

58
0

रायपुर : जिले के तिल्दा ब्लॉक में स्थित अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर के संयंत्र परिसर में 80 वां अग्नि सुरक्षा सप्ताह 14 से 21 अप्रैल तक मनाया गया। इस अवसर पर सात दिनों तक अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण तथा जागरूकता के लिए कई शिविर आयोजित किये गए। संयंत्र के अग्निशमन विभाग द्वारा अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम रायखेड़ा और तिल्दा के स्कूलों में अग्नि सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रति जागरूकता एवं अग्निशमन यंत्रों के संचालन तथा उपयोग करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

जिसमें रायखेड़ा गांव के शासकीय मध्य विद्यालय, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल एवं तिल्दा के कार्मेल पब्लिक स्कूल सहित कुल 300 बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। इस अभियान में निबंध, चित्रकला इत्यादि सहित कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इस दौरान प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों, संविदा कर्मी एवं मजदूरों ने भाग लिया। उक्त प्रशिक्षण एवं जागरूकता अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर के फायर विभाग के श्री सूरज कुमार एवं टीम द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संयंत्र के अंदर तथा गांवों में ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को अग्नि से सम्बंधित सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना था।

अदाणी पावर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा आसपास के 14 ग्रामों में विभिन्न गतिविधियों के तहत शिक्षा,स्वास्थ्य,आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। वहीं ब्लॉक के मेधावी छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए नवोदय कोचिंग भी चला रहा है जिसमें इस वर्ष सात बच्चों सहित अब तक 30 से अधिक बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय, रायपुर में चयनित होकर कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक की पढ़ाई निःशुल्क कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here