कांकेर : अब तक की लाल आतंक पर बड़ा प्रहार मारे गए 290 नक्सली
अब तक 29 नक्सली के शव बरामद किये गए. भारी मात्रा में INSAS/AK 47/SLR/Carbine/.303 Rifles हथियार बरामद. क्षेत्र में सर्चिंग जारी है . दिनांक 16.04.2024 के लगभग 14:00 बजे जिला कांकेर के थाना छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल (थाना छोटेबेटिया लगभग 15 किमी. पूर्व दिशा) में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 29 माओवादियोें के शव बरामद किया गया, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है। क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है ।मुठभेड़ में 03 जवान घायल हो गये हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है lघायल जवानों को बेहतर उपचार हेतु हेलीकॉप्टर से higher center लाया जायेगा. विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जायेगी।
नक्सली मुठभेड़ को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने किया ट्वीट छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज की तारीख याद रखी जाएगी, जब हमारे सुरक्षा बल के जवानों ने कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में नक्सलियों की मांद में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए जबरदस्त मुठभेड़ में करीब 29 नक्सलियों को मार गिराया। इसमें 25 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव के भी मारे जाने की खबर है। इसका पूरा श्रेय सुरक्षाबलों को जाता है, सभी को बधाई। शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में यह संभव हुआ है।