Home Breaking तिल्दा:रायखेड़ा विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित,प्राचार्य ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की...

तिल्दा:रायखेड़ा विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित,प्राचार्य ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना

224
0

तिल्दा नेवरा: स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा में वार्षिक परीक्षा 2023_24 कक्षा 9वी एवं 11वीं (SA 2) का परिणाम विगत दिनों घोषित किया गया। जिसमें कक्षा नवमी में प्रथम विनोद कुमार वर्मा, द्वितीय भावना यदु,तृतीय यामिनी यादव रहे ।जबकि कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम कौशिल्या ,द्वितीय तनिषा एवं तृतीय श्वेता साहू रहे।

कक्षा नवमी में कुल 82 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें उत्तीर्ण 51एवम् अनुतीर्ण 22 प्रथम श्रेणी 32, द्वितीय श्रेणी 10, तृतीय श्रेणी05, कृपोत्तिन04 एवं पूरक 09 रहें ।तथा कक्षा नवमी का कुल परीक्षा परिणाम 62.19 रहा। जबकि कक्षा 11वीं में प्रथम 17 द्वितीय 30 एवं पूरक 04तथा कृपोत्तीन 04 विद्यार्थी रहे। जबकि अनुत्तीर्ण 01 विद्यार्थी रहे। इसी प्रकार कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम 91.1 प्रतिशत रहा । कला संकाय में परीक्षा परिणाम 87.87 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में 100 प्रतिशत ,गणित संकाय में 100 प्रतिशत जबकि वाणिज्य संकाय का 80% रहा।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य जी .के. वर्मा ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी असफल हुए हैं उन्हें अपनी असफलता से नहीं घबराना है और आने वाले समय में अच्छा मेहनत कर अपनी मंजिल को प्राप्त करना है ।इस अवसर पर जितेंद्र कुमार वर्मा व्याख्याता, ज्योति कश्यप, स्मृति दबड़घाव, सरिता वर्मा, मोती सिंह ध्रुव, नीलम वर्मा, अनु वर्मा, गीतांजलि धुर्वे ,दिव्या वर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here