Home Chhattisgarh निराशाजनक परिणाम को लेकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की आशंका...

निराशाजनक परिणाम को लेकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की आशंका जताते हुए,NSUI ने किया विश्वविद्यालय,प्रशासनिक भवन का घेराव

73
0

रायपुर : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 5 वर्षीय बीए. एलएलबी कोर्स के भाग 3 एवं 5 विषम सेमेस्टर के निराशाजनक परिणाम को लेकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की आशंका जताते हुए छत्तीसगढ़ NSUI प्रदेश सचिव भक्तेश्वर वैष्णव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन का घेराव कर आंदोलन किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा जारी परिणाम में बीए.एलएलबी भाग 3 एवं 5 के विषम सेमेस्टर का परिणाम क्रमशः 36.26 एवं 41.72% है जबकि अन्य भाग का परिणाम 65% से ऊपर है जो की 1 महीने पूर्व जारी किया था जबकि भाग 3 और 5 विषम सेमेस्टर का परिणाम कुछ दिनों पूर्व ही जारी किया है देरी से जारी होने साथ साथ अतिनिराशाजनक परिणाम जारी किया गया है जिससे विश्वविद्यालय द्वारा विधि संकाय बीए.एलएलबी के भाग 3 एवं भाग 5 विषम सेमेस्टर क्रमशः 171 विद्यार्थियों में 109 तथा 163 विद्यार्थियों में 95 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम एटीकेटी है ।

छात्र-छात्राए का कहना है अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ की आशंका महसूस करते हुए राजकीय विश्वविद्यालय के बीए.एलएलबी पाठ्यक्रम में विद्यार्थियो को पुनः मूल्यांकन की सुविधा दी जाती है ठीक उसी प्रकार पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में भी यह नियम लागू कर उत्तर पुस्तिकाओं का पुनः मूल्यांकन राज्य के अन्य विश्वविद्यालय के प्रशिक्षित प्राध्यापकों द्वारा निष्पक्ष रूप से करने की मांग को लेकर छात्र एवं एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया ।

जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा पुनर्मूल्यांकन करने का आश्वासन दिया गया।वही NSUI प्रदेश सचिव भक्तेश्वर बैष्णव ने कहा अगर 7 दिनों के अंदर उचित निर्णय नहीं लिया जाता तो उग्र आंदोलन करने की बात कही है।प्रदर्शन में पुनेश्वर लहरें, अंकित बंजारे, खुशांत मंजरे, विक्रम श्रीवास, यश कोसले, अंशुमान प्रताप सिंह, श्रेयांश, मुनेश, शुभम कुर्रे, विशाल शतरंज व अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here