रायपुर : पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओम प्रकाश शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह द्वारा अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड से संचालित होने वाले यात्री वाहन बस संचालक एवं परिचालकों का सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक बैठक लिया गया जिसमें रायल ट्रेवल्स, महिन्द्रा ट्रेवल्स, कांकेर, राजधानी, मनीष, पायल, नरेश, जीवन, नवीन, राधेकृष्ण, सिल्पी, जागीरदार, दुबे, गुप्ता, राजहंस ट्रेवल्स संचालक एवं चालक परिचालक उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान ओम प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर द्वारा बस संचालकों को यात्रियों की सुरक्षा-सुविधा एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु निम्नानुसार दिशा-निर्देश दिये गयेः-01. सभी बसों में सुदृष्य स्थान पर रेट लिस्ट (किराया दर) की सूची अनिवार्य रूप से चस्पा करेंगे व निर्धारित दर पर ही टिकट काटना होगा, अधिक किराया राशि लेने की शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्यवाही किया जायेगा।
02. लंबी दूरी के यात्री बसों में यात्रियों के सुरक्षा हेतु अनिवार्य रूप से सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगायेंगे।
03. रायपुर बस स्टैण्ड से छूटने के बाद यात्री बस मार्ग में वाहन खड़ी कर सवारी चढ़ाया जाता है जिससे आम पब्लिक को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए बस स्टैण्ड से निकलकर केवल पचपेड़ीनाका एवं टाटीबंध चौंक में ही बस रोककर सवारी चढ़ा सकेंगे। इसके अतिरिक्त कहीं पर भी रोड में वाहन खड़ी कर सवारी चढ़ाते पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत नो पार्किंग में कार्यवाही की जायेगी।
04. जगदलपुर से आने वाली यात्री बस पचपेड़ीनाका चौंक में सवारियों को उतारती है जिसके कारण चौंक पर यातायात व्यवस्था बाधित होकर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है इस संबंध में निर्णय लिया गया कि अब जगदलपुरसे आने वाले वाहन सीधे बस स्टैण्ड में ही सवारी उतारेंगे।
05. बैठक के दौरान नगर पालिक निगम से उपस्थित जोन क्रमांक-06 प्रभारी श्री हिमांशु चंद्राकर को बस स्टैण्ड के चारो तरफ यात्रियों एवं वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु सी.सी.टी.व्ही कैमरा लगाने निर्देशित किया गया।
06. बस स्टैण्ड के बाहर हॉकर बसों की सीट बुकिंग करते है, जो कि अनुचित है, अत: इन पर पूर्णतः रोक लगाया जायेगा।
इस दौरान बस संचालकों द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की सहमती दी गयी साथ ही बस स्टैण्ड के आस-पास अवैध हॉकरों द्वारा टिकट कांटा जाता है जिससे अनावश्यक वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। बस स्टैण्ड परिसर के आस-पास के हॉकरों को बंद कराने के निवेदन पर तत्काल ओम प्रकाश शर्मा द्वारा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे एवं थाना प्रभारी यातायात बस स्टैण्ड भाठागांव निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह को अवैध हाकरों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।