Home Chhattisgarh महिला समुह के 68 हितग्राहियो व कंपनी से 12,96,137 रूपये की धोखाधडी...

महिला समुह के 68 हितग्राहियो व कंपनी से 12,96,137 रूपये की धोखाधडी करने वाले 02 गिरफ्तार,हितग्राहीयो के बायोमेट्रीक थंब लगाकर देते थे धोखाधडी को अंजाम

66
0

24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

बालोद: चन्द्रमणी सोनी शाखा प्रबंधक भारत फाईनेंसियल ईनक्लुजन लिमिटेड शाखा गुण्डरदेही ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड शाखा गुंदरदेही में कार्यरत मे कार्यरत् संगम मैनेजर/फील्ड मैनेजर रोशन क्षीरसागर एवं महेश कुमार धुर्वे के द्वारा दिनांक 29.10.2022 से 09.08.2023 के मध्य कंपनी के हितग्राही सदस्यो से बायो मैट्रिक में अंगुठा लगाकर बिना जानकारी से लोन पास कराकर आधार नम्बर को डालकर हितग्राहियो के लोन रकम को अपने खाता में ट्रंजेक्शन निकाल लिया है तथा हितग्राहियो के द्वारा लोन रकम का जमा करने दिया जाता था तो उसी भी अपने पास रख लेते और कम्पनी में जमा नही कर हितग्राहियो एवं कम्पनी के साथ कुल 12,96,137 रूपये को गबन कर धोखाधडी किया है। रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही मे अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना के पता तलाश दौरान सूचना मिला कि आरोपी रोशन क्षीरसागर अपने किराये के निवास स्थान बालोद तथा महेश धु्रर्वे अपने निवास स्थान ग्राम पिरचा पहाड़ थाना गातापार मे छुपा हुआ है की सूचना पर मौका पहुंचकर दोनों आरोपी गण रोशन क्षीरसागर और महेश धुर्वे को थाना गुण्डरदेही टीम के द्वारा थाना लाकर पुछताछ करने पर रोशन क्षीरसागर ने बताया की दिनांक 29.10.2022 से दिनांक 09.08.2023 के मध्य महिला समुह के हितग्राही सदस्यो से बायो मैट्रिक में अंगुठा लगाकर बिना जानकारी से लोन पास कराकर आधार नम्बर को डालकर हितग्राहियो के लोन रकम 6,11,450 रूपये को अपने खाता मे ट्रांजेक्शन किया हूं। आरोपी महेश धुर्वे ने अपने कथन मे बताया कि दिनांक 29.10.2022 से दिनांक 09.08.2023 के मध्य महिला समुह के हितग्राही सदस्यो से बायो मैट्रिक में अंगुठा लगाकर बिना जानकारी से लोन पास कराकर आधार नम्बर को डालकर हितग्राहियो के लोन रकम तथा प्रार्थीयो के द्वारा जमा करने दिया गया किस्त का कुल रकम 6,84,687 रूपये को गबन कर धोखाधडी करना स्वीकार किये।

प्रकरण मे संकलित साक्ष्य व आरोपी सदर के द्वारा महिला समुह तथा कंपनी का कुल रकम 12,96,137 रूपये को गबन कर धोखाधडी करना स्वीकार करने पर आज दिनांक 31.03.2024 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी – 1. रोशन क्षीरसागर पिता संजय क्षीरसागर उम्र 21 साल साकिन गंजपारा दसौंधी तालाब बालोद थाना व जिला (छ0ग0)

2. महेश कुमार धुर्वे पिता स्व. हिरडुराम धुर्वे उम्र 32 साल साकिन पिरचा पहाड पोस्ट देवरी थाना गातापार जिला – खैरागढ़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here