Home Breaking लोगों के पर्सनल डाटा परचेस कर मोबाईल फोन के माध्यम से शेयर...

लोगों के पर्सनल डाटा परचेस कर मोबाईल फोन के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रकम निवेश करने वाले 6 गिरफ्तार,01 करोड 29 लाख का खुलासा

101
0

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर घटित 01 करोड 29 लाख की धोखाधड़ी के मामले का खुलासा।

दुर्ग भिलाई: अंतर्राज्यीय सायबर ठग गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा।

लोगों के पर्सनल डाटा परचेस कर मोबाईल फोन के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रकम निवेश करने का झांसा देकर देते थे धोखाधड़ी की घटना को अंजाम।

आरोपियों के द्वारा छद्म नाम से टेलीफोनिक बातचीत कर अत्यधिक लाभ का झांसा देकर फजी खातों में करवाते थे रकम जमा।

आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के 17 नग मोबाईल फोन, चार्जस व सिंम, 19 नग पृथक से सिम, विभिन्न बैंकों के 09 नग एटीएम कार्ड, 01 नग पास बुक, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ठगी की रकम से खरीदे गये वाहन, सोने के आभूषण एवं नगदी रकम 17500 रूपये जुमला कीमती तकरीबर 35 लाख रूपये की मषरूका बरामद।

प्रकरण में 06 आरोपी गिरफ्तार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here