Home Chhattisgarh सोशल मीडिया पर चाईल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित अश्लील कन्टेन्ट शेयर करने वालों...

सोशल मीडिया पर चाईल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित अश्लील कन्टेन्ट शेयर करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, कुल 17 FIR दर्ज….जानिए कहा का है मामला

100
0

सोशल मीडिया पर ‘‘चाईल्ड पोर्नोग्राफी’’ से संबंधित अश्लील कन्टेन्ट शेयर करने वालों के विरूद्ध मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अलग-अलग आरोपियों के विरूद्ध कुल 17 FIR दर्ज किया गया।

मुंगेली : पुलिस द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजनांतर्गत एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साइबर टिपलाइन रिपोर्ट पर वैधानिक कार्यवाही के अनुक्रम में विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल प्लेटफॉर्म इत्यादि पर बच्चों से सबंधित अश्लील फोटो, वीडियो एवं अन्य कन्टेन्ट पोस्ट करने वालों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के विभिन्न थानों में 11 आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मुंगेली पुलिस द्वारा एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साइबर टिपलाइन रिपोर्ट पर आई.टी.एक्ट की धारा 67A एवं 67B के तहत 24 घंटे के भीतर 17 प्रकरणों में अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं।

थाना अनुसार साइबर टिपलाइन रिपोर्ट पर पंजीबद्ध अपराध एवं आरोपियों की सूची:-01 थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में आई.टी.एक्ट,कुल 05 प्रकरण में 05 आरोपी

(01 संजय रूपवानी पिता हेमराज निवासी सिंधीकॉलोनी शिवाजी वार्डमुंगेली,

2 विनय डहरिया पिता रमेश निवासी कबीर वार्ड मुंगेली,

03 अविनाश देवांगन पिता सुरेन्द्र देवागंन निवासी राजेन्द्र वार्ड मुंगेली,

4 सागर यादव पिता संतोष यादव निवासी खत्री पारा मुंगेली,

05त्रिवेन्द्र विश्वकर्मा पिता शरद निवासी इमलीपारा कबीर वार्ड मुंगेली)

02 थाना लोरमी में आई.टी.एक्ट, अप. क्र. 139/24 धारा 67B आई.टी.एक्ट,कुल 06 प्रकरणों में 01 आरोपी – (श्याम सिंह राजपूत पिता दयाराम राजपूत निवासी ग्राम डोंगरीपारा, विचारपुर, सुक्ली, थाना लोरमी जिला मुंगेली)

03 थाना पथरिया में आई.टी.एक्ट,कुल 04 प्रकरण में 03 आरोपी – (01 पीनुस खुंटे पिता राजकुमार निवासी बदराठाकुर ग्राम चंदली,

2 टीकाराम पिता शिवपाली निवासी शांतिनगर स्कूल के पास पथरिया,

3 प्रेमलाल जायसवाल निवासी बदराठाकुर)

04 थाना लालपुर में आईटी एक्ट,कुल 02 प्रकरण में 02 आरोपी –

(01 शशिकांत पिता राजकुमार पाण्डेय, निवासी ग्राम जरोंधा बिलासपुर,

02 संजय रात्रे पिता अशोक रात्रे निवासी ग्राम बैगाकापा, करीलकुंडा थाना लोरमी) के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here