Home Breaking अवैध रूप से डंप रेत के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही,राजस्व विभाग एवं खनिज...

अवैध रूप से डंप रेत के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही,राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग की टीम द्वारा रेत डिस्पोज़ल करते हुए पुनःनदी में डलवाया गया

100
0

अवैध रेत के विरुद्ध घुटकू में बड़ी कार्रवाई. रेत जब्त कर पुनः नदी में डाला गया

बिलासपुर : कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश और एसडीएम ज्योति पटेल के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा ग्राम घुटकू में अवैध रेत परिवहन एवं डंपिंग के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसके अंतर्गत 35 ट्रैक्टर अवैध रेत घुटकू निवासी तिलक वर्मा द्वारा डंप करके रखा गया था जिसके विरुद्ध खनिज विभाग द्वारा प्रकरण बनाया गया। उसी तरह जीवेन्द्र सिंगरौल द्वारा 40 ट्रेक्टर रेत अवैध तरीके से डंप करके रखा गया था।

इसके अलावा घुटकू ग्राम में बंच ५० ट्रेक्टर रेत लावारिस हालत में पड़ा मिला जिसे राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा डिस्पोज़ल करते हुए पुनः नदी में डाल दिया गया। संपूर्ण कार्रवाई में नायब तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा सिंह, राजस्व निरीक्षक होमेश सिंह, पटवारी एसपी शुक्ला, खनिकर्म विभाग से सहायक खनिज अधिकारी पदमिनी जांगड़े के नेतृत्व में टीम व पुलिस अधिकारी शामिल थे। सशक्त नारी महासंघ महिला समूह घुटकू की अध्यक्ष बिलसिया पटेल के नेतृत्व में महिलाओं ने अभियान में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here