नकली शराब बनाने वाले पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,विवेचना में जुटी पुलिस और भी हो सकते हैं खुलासे
मुंगेली/छत्तीसगढ़ : अवैध शराब को लेकर मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहाँ नकली शराब बनाने वाले मामले में गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें तीन उत्तर प्रदेश एक मध्यप्रदेश व एक मुंगेली छत्तीसगढ़ के निवासी है। जिनके पास से 24 पेटी शराब के साथ होलोग्राम खाली सीसी मशीन व भारी मात्रा में सील व स्टिकर जब्त की हुई है।
ये पूरा मामला पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम घुटेली का है जहां आरोपी जाकिर खान, नारायरण राजपूत, सुरेश कुमार, राजेंद्र खंखार, महेन्द्र वर्मा को 24 पेटी यानी 208 लीटर नकली अवैध देशी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मुंगेली पुलिस को सूचना मिली थी कि पथरिया थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाई जा रही है। जहाँ सूचना पर छापामार कार्यवाही की गई। जिनके पास से 24 पेटी शराब के साथ ही नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होलोग्राम मशीन,सील व स्टिकर जब्त किया गया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है,चूंकि मामले में दिगर राज्य के लोग शामिल है। जिससे आगे बड़े खुलासे हो सकते हैं।