Home Breaking थाना तिल्दा नेवरा में शांति समिति की बैठक संपन्न,होली पर्व को आपसी...

थाना तिल्दा नेवरा में शांति समिति की बैठक संपन्न,होली पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील,आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस व प्रशासन की पैनी निगाह

365
0

तिल्दा नेवरा: अबीर गुलाल व रंगों का त्यौहार शांति और आपसी भाईचारे के साथ मनाने को लेकर नेवरा थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गई। एसडीएम प्रकाश टंडन की अध्यक्षता की गई बैठक में उपस्थित लोगों ने होली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम प्रकाश टंडन ने कहा कि होली का पर्व महान पर्व है इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग करके खुशी मनाते हैं। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस व प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी। असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि होली के दिन डीजे साउंड पर अश्लील गाना बजाना सख्त मना है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव अचार संहिता में किसी भी तरह के बैनर, पोस्टर, पार्टी संबंधित झंडा लगाना कानूनन अपराध है। उन्होंने होली पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया।शान्ति समिति के इस बैठक में थाना प्रभारी जितेंद्र एसैया तहसीलदार ज्योति मसियारे के साथ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से भरी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here