Home Breaking बरसाना में लड्डू मार होली समारोह के दौरान भगदड़ की खबर अफवाह,SSP...

बरसाना में लड्डू मार होली समारोह के दौरान भगदड़ की खबर अफवाह,SSP ने कहा अफवाहों पर ध्यान न दें….जानिए क्यों होता है यह होली

58
0

उत्तर प्रदेश: बरसाना में ‘लड्डू मार होली’ समारोह के दौरान भगदड़ पर SSP मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि बरसाना में लड्डू मार होली का जश्न चल रहा है। पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं और जश्न मना रहे हैं।

कहा जाता है कि बरसाना राधा जी के जन्म का स्थान है और राधा जी कृष्ण जी की प्रेमिका थी। ऐसा कहा जाता है कि पुराने काल में श्री कृष्ण होली के समय बरसाने आए थे यहां पर उन्होंने राधा जी और उनकी सहेलियों को छेड़ा था, जिसके बाद साखियां और राधा जी कृष्ण जी के पीछे लाठी लेकर दौड़ने लगी थी तभी से यह लठमार होली प्रसिद्ध हो गई जिसको अब लड्डू मार होली के रूप में मनाया जाता है।वही आप को बता दे की भगदड़ की अफवाह फैलाई जा रही है। भीड़ ज़रूर बहुत है लेकिन सुरक्षा के इंतज़ाम पर्याप्त हैं। एसएसपी पांडे ने कहा हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here