Home Chhattisgarh किसान-मजदूर महापंचायत रामलीला मैदान नई दिल्ली में भव्यता के साथ संपन्न,संयुक्त किसान...

किसान-मजदूर महापंचायत रामलीला मैदान नई दिल्ली में भव्यता के साथ संपन्न,संयुक्त किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ से जुड़े घटक किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

65
0

रायपुर: किसान मजदूर महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय पंत, महासचिव तेजराम विद्रोही, छत्तीसगढ़ किसान महासभा के सक्रिय कार्यकर्ता बिसहत कुर्रे, बीकेयू बीजापुर जिला अध्यक्ष धन्नूर श्यामबैया, बीकेयू जगदलपुर सक्रिय कार्यकर्ता शिवा सोनी, बीकेयू नारायणपुर जिला अध्यक्ष रुबजी सलाम जिला किसान संघ राजनांदगांव के सक्रिय कार्यकर्ता महेश सांगवान, के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ से सौ से अधिक किसान हिस्सा लिए।

कॉरपोरेट, सांप्रदायिक और तानाशाह सरकार के विरोध में संकल्प पत्र पारित संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच द्वारा 14 मार्च 2024 को रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत अपनी भव्यता के साथ संपन्न हुआ हालांकि देश भर से आ रहे किसानों को सरकार द्वारा दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किया गया दूसरे राज्यों आने वाली ट्रेनें सात से आठ घंटे लेट रही वहीं दिल्ली के आस पास राज्यों से आने वाली ट्रेनें भी लेट रही जिसके कारण बहुत से किसान सभा समापन पश्चात भी दिल्ली पहुंचते रहे। किसान मजदूर महापंचायत में निम्नलिखित संकल्प पत्र पारित किए गए- 1. भाजपा के विशेध में देशव्यापी जन प्रतिरोध खड़ा करो : भाजपा की पोल खोलो, विरोध करो और उसे सजा दो सभी फसलों की सी-2+50% एमएसपी पर गारंटीकृत खरीद के संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा के साथ दिनांक 9.12.2021 को हुए समझौते को लागू नहीं करने के खिलाफ,– वर्ष 2014-2022 के बीच 1,00,474 किसानों द्वारा आत्महत्या करने के बावजूद किसानों के लिए व्यापक ऋण माफी योजना लागू नहीं करने के खिलाफ, — बिजली क्षेत्र का तेजी से निजीकरण करने के खिलाफ,– लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्यारे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बचाने के खिलाफ,– किसान शुभकरण सिंह की हत्या और किसान आंदोलन पर राज्य-सत्ता के दमन के खिलाफ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दो, घटना की न्यायिक जांच करो, आईपीसी की धारा 302 के तहत अमित शाह, एमएल खट्टर और अनिल विज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करो– भारतीय गणतंत्र के लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और संघीय चरित्र पर किए जा रहे हमलों के खिलाफ 2. वर्तमान में किसानों और मजदूरों के चल रहे संघर्षों को आम जनता के संयुक्त आंदोलन में परिवर्तित करो:– अपनी रोटी रोजी को कॉरपोरेट लूट से बचाने के लिए,– देश के संविधान के लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष स्वरूप की रक्षा के लिए।

एकताबन्द जन आन्दोलन के बैनर तले देश भर में भाजपा के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की अपील– जन संगठनों और वर्गीय संगठनों के साथ सलाह-मशविरा करके राज्य स्तर पर विरोध कार्रवाई की रूपरेखा तय की जाएगी।3. *धनबल और बाहुबल के खतरे के खिलाफ 23 मार्च 2024 को देश के सभी गांवों में ‘लोकतंत्र बचाओ’ दिवस मनाओ : भाजपा द्वारा लखीमपुर खीरी में किसानों के कथित हत्यारे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को खीरी सीट से उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध करो और भाजपा राज में पनपे कॉरपोरेट-आपराधिक-भ्रष्ट गठजोड़ का पर्दाफाश करो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here