Home Chhattisgarh अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व कांग्रेस द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में काम...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व कांग्रेस द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाली महिला पत्रकारो को कलम वीरांगना सम्मान दिया गया

56
0

रायपुर : महिला दिवस के पूर्व कांग्रेस द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाली महिला पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस संचार विभाग द्वारा महिला पत्रकार बहनों को कलम वीरांगना सम्मान दिया गया। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाली महिलायें समाज और जनसरोकारो की सजग प्रहरी है। उनका सम्मान करके हम सब गर्वान्वित महसूस कर रहे है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, अजय साहू, सुरेन्द्र वर्मा, वंदना राजपूत, शिव सिंह ठाकुर, नितिन भंसाली, नीता लोधी, शिल्पा देवांगन, अजय गंगवानी, शालिनी रामटेके, मणी वैष्णव, रिषभ चंद्राकर, अनुभव शुक्ला, ने महिला पत्रकारों को स्मृति चिन्ह, शाल देकर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाली पत्रकारो में ज्योति ठाकुर, प्रियंका कौशल, सोनल भारद्वाज, शगुप्ता शिरीन, स्वाति कौशिक, सुप्रिया पांडेय, चित्रा पटेल, निशा द्विवेदी, आकांक्षा तिवारी, ताजिन नाज, खुशबू ठाकरे, तनु वर्मा, निधि प्रसाद, करिश्मा सोनी, मोनिका दुबे, दिव्या टंडन, सीमा दुबे, अंबिका मिश्रा, आरती बेनिया, रजनी ठाकुर, किरण नायक, दामिनी बंजारे, आकांक्षा पांडेय, रचना नितेश, विनय त्रिवेदी, सोनाली जायसवाल, ज्योति राव, सुधा बाघ, रेखा क्रिस्टोफर, रेनू तिवारी, आकांक्षा दुबे, जिज्ञासा चन्द्रा, पूनम रितु सेन, लक्षित साहू, शबनम यजमानी, नेहा श्रीवास्तव, श्वेता शर्मा, छाया चौधरी, शुभांगी ठाकुर, आकांक्षा दुबे, योगिता बाजपेयी, करिश्मा राव, राधा अग्रवाल, शिवानी अवस्थी, अंजली शर्मा, किरण सिन्हा, यशी राजेन, आदिती, शारदा कच्छी, निधि भारद्वाज, जानकी मारकंडे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here