Home Chhattisgarh पशु तस्करी करने वालो पर बड़ी कार्यवाही,6 तस्करी गिरफ्तार, मवेशीयो को भरकर...

पशु तस्करी करने वालो पर बड़ी कार्यवाही,6 तस्करी गिरफ्तार, मवेशीयो को भरकर धमतरी से उड़ीसा कत्लखाना ले जाया जा रहा था

81
0

पशु तस्करी करने वालो पर बड़ी कार्यवाही,6 तस्करी गिरफ्तार, मवेशीयो को भरकर धमतरी से उड़ीसा कत्लखाना ले जाया जा रहा था

बालोद: थाना पुरूर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता

थाना पुरूर पुलिस द्वारा पशु तस्करी करने वालो पर बड़ी कार्यवाही

23 नग पशु धन मवेशी को ग्राम चुल्हापथरा के गौशाला एवं ग्राम तुमराबहार के गौशाल में सुरक्षार्थ रखा गया- प्रकरण में 06 आरोपी गिरफ्तार :-1. कुलेश्वर लहरे पिता स्व० गौकरण लहरे उम्र 27 साल साकिन देमार थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ0ग0)

2. आदू राम नेताम पिता स्व० अधारी राम नेताम उम्र 50 साल साकिन नवागांव थाना रूद्री जिला धमतरी (छ0ग0)

3. भोजेन्द्र कुमार साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 22 साल साकिन खरतुली थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ0ग0)

4. दुष्यंत साहू पिता धनाराम साहू उम्र 19 साल साकिन बागतराई थाना पुरूर जिला बालोद (छ0ग0)

5. भरत साहू पिता नंदकुमार साहू उम्र 25 साल साकिन रांवा थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ0ग0)

6. कमलेश साहू पिता राधेलाल साहू उम्र 38 साल साकिन डोटोपार थाना सनौद जिला बालोद (छ0ग0)

आरोपीयो के विरूध्द छ०ग० कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम पशुओ के प्रति कुरता का निवारण अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही।

थाना पुरूर पुलिस टीम को पशु तस्करी करने वाले 06 आरोपी को पकडने में बडी सफलता हासिल की गई।

4 फरवरी के दरम्यानी रात्रि गौ रक्षक समिति, बजरंग दल चारामा के द्वारा सुचना दिया गया कि योद्धा पीकप वाहन क्रमांक CG-12-RA-8626 CG-05-AK-7798 CG-04-NQ-2694 पशु तस्करी किया जा रहा है जिसकी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारीयों के मौखिक निर्देश पर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा, हमराह स्टाफ के शासकीय वाहन एवं गौरक्षक की सुचना मवेशी तस्करी की सूचना पर ग्राम मुजालगोंदी के पास चेकिंग पाईट लगाकर आने जाने वाले वाहनो कि चेंकिग की जा रही थी उसी दौरान धमतरी की ओर से आ रही योद्धा पीकप वाहन क्रमांक CG-12-RA-8626 को हमराह स्टाफ के सहायता रोकने का प्रयास किया, जो उक्त वाहन चालक द्वारा वाहनों को न रोककर अपने वाहन को भगाने लगा एवं उसी के पीछे योद्धा पीकप वाहन क्रमांक CG-05-AK-7798 CG-04-NQ-2694 जिसेवाहन को भगाने लगा जिसे हमराह स्टाफ एवं गौ रक्षक समिति, बजरंग दल चारामा के द्वारा निजी वाहन के पीछा कर मचांदुर नाका के पहले रोककर पकड़ा गया जिसे वाहन के उपर पालिथीन से ढककर रखा गया था जिसे निकालकर देखने पर तीनों गाड़ी में पड़वा, बछिया, गाय भरकर रखा था, उक्त योद्धा पीकप वाहन क्रमांक CG-12-RA-8626 वाहन में सवार चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम भरत साहू पिता नंदकुमार साहू उम्र 25 साल साकिन रांवा थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ0ग०) तथा बगल में बैठे व्यक्ति अपना नाम कुलेश्वर लहरे पिता स्व० गौकरण लहरे उम्र 27 साल साकिन देमार थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग०) एवं योद्धा पीकप वाहन क्रमांक CG-05-AK-7798 वाहन में सवार चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम दुष्यंत साहू पिता घनाराम साहू उम्र 19 साल साकिन बागतराई थाना पुरूर जिला बालोद (छ0ग0) एवं बगल में बेठे व्यक्ति का नाम कमलेश साहू पिता राधेलाल साहू उम्र 38 साल साकिन डोटोपार थाना सनौद जिला बालोद (छ०ग०) तथा योद्धा पीकप वाहन क्रमांक CG-04-NQ-2694 वाहन में सवार चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम भोजेन्द्र कुमार साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 22 साल साकिन खरतुली थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ0ग0) एवं बगल में बैठे व्यक्ति का नाम आदू राम नेताम पिता स्व० अधारी राम नेताम उम्र 50 साल साकिन नवागांव थाना रूद्री जिला धमतरी (छ०ग०) का रहने वाले बताये उक्त वाहन में 23 नग मवेशी भरकर धमतरी से उड़ीसा कत्लखाना ले जाना बताये बाद समक्ष गवाहो के 23 नग मवेशी एवं योद्धा पीकप वाहन क्रमांक CG-12-RA-8626 CG-05-AK-7798 CG-04-NQ-2694 को जप्त कर आरोपीयो को धारा छ0ग० कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here