Home Chhattisgarh बोर्ड परीक्षा से पहले छात्र नेता पुनेश्वर लहरे ने आम जनों से...

बोर्ड परीक्षा से पहले छात्र नेता पुनेश्वर लहरे ने आम जनों से की अपील,कहा स्कूल पहुंचने में परीक्षार्थियों की करें हर मदद

76
0

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कल 1 मार्च से 12वीं और 2 मार्च से 10वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। छग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं की पूरी तैयारी कर ली है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं)की ओर से इसकी समय-सारणी भी जारी की गई। परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी। इससे पहले NSUI वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे ने आमजनों से अनुरोध करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसे बहुत से छात्र छात्राएं हैं जिनके पास स्वयं का साधन न होने की वजह से सुबह उन्हें परीक्षा केंद्र पहुंचने न परेशानी होती है। चौक, चौराहे, आदि स्थानों में खड़े रहने की वजह से और संसाधनों की कमी की वजह से कई बार छात्र परीक्षा से वंचित हो जाते हैं। ऐसे में छात्र छात्राओं की मदद करना हम सभी का फर्ज है। आप सभी विद्यार्थियों का सहयोग करें और परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का प्यास करे। साथ ही एनएसयूआई के साथियों से भी कहा है कि वे जिस किसी छात्र को इस तरह परीक्षा दिलाने जाते हुए पैदल देखें तो उनकी मदद करें।आपके एक सहयोग से छात्रों का भविष्य संवर सकता है। वहीं परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षा के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here