Home Chhattisgarh पशुधन विकास हेतु अदाणी फाउंडेशन ने आयोजित किया 60 दिनों का निःशुल्क...

पशुधन विकास हेतु अदाणी फाउंडेशन ने आयोजित किया 60 दिनों का निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर,300 से अधिक पशुपालकों के 4500 से अधिक पशुओं का हुआ उपचार

147
0

30 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक 300 से अधिक पशुपालकों के 4500 से अधिक पशुओं का हुआ उपचार

रायपुर : जिले के तिल्दा ब्लॉक में अदाणी फाउंडेशन द्वारा बीते 60 दिनों से आयोजित पशु चिकित्सा शिविर बुधवार, 28 फरवरी 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत आयोजित इस शिविर का उद्घाटन 30 दिसंबर 2023 को ग्राम रायखेड़ा में किया गया। कुल 60 दिनों तक चलाए गए इस पशुचिकित्सा शिविर में ग्राम पंचायत ताराशिव, गैतरा, खम्हरिया, गौरखेड़ा, चिचोली, इत्यादि सहित 10 गांवों के कुल 338 पशुपालकों के 4506 पशुओं का उपचार तथा दवाइयाँ वितरित की गई। पशुधन संरक्षण के उद्देश्य से ग्रामीण पशु पालकों को उनके गाँव में ही उनके पशुओं का उपचार कर पशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना था।दो महीनों तक चलाए गए इस शिविर में शासकीय पशु विभाग के पशुचिकित्सक डॉ. रामस्वरूप वर्मा, और डॉ. ललित साहू के सहयोग से 2982 बड़े पशुओं, 1016 छोटे पशुओं का सामान्य उपचार एवं 51 पशुओं का बांझपन उपचार किया गया। साथ ही 281 पशु पालकों को मिनरल मिक्सचर,176 पशुओं को डिवर्मिंग एवं कीटनाशक दवाईयों का वितरण किया गया।

इसके अलावा अदाणी फाउंडेशन, अपनी अनुबंधित संस्था बाइफ डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन (BAIF) के सहयोग द्वारा पशु नस्ल संवर्धन कार्यक्रमों के तहत स्थानीय स्तर पर पशु पालकों व पशुओं का सर्वे करना, बीमार पशुओं का उपचार करना, उन्नत नस्ल के बीज का प्रयोग, कृत्रिम गर्भादान (AI) करना तथा नि:शुल्क दवाई वितरण करना इत्यादि कार्यों को अंजाम दे रहा है। साथ ही पशुओं के लिए पशु पालकों के खेत में ‘हरा चारा’ की खेती में भी सहयोग किया जा रहा है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायतों के सरपंच श्रीमति सुखबती कुर्रे, पुनीतराम साहू, श्रीमती हेमिन सगरवंशी, नेमसिंग कटारिया, श्रीमती नूतन कोसले, श्रीमती पुष्पा ठाकुर, मनीष वर्मा, श्रीमति कविता वर्मा, गुलाब यदु तथा शासकीय पशु विभाग एवं सभी ग्रामों की पशु सखी व अदाणी फाउंडेशन की टीम का विशेष सहयोग रहा।

अदाणी फाउंडेशन रायपुर जिले के तिल्दा ब्लॉक में सामाजिक सहभागिता के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास तथा आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रम संचालित कर रहा है, जिनमें स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जाँच शिविरों सहित अपने मोबाईल मेडिकल वैन द्वारा मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर तक उपलब्ध कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here