तिल्दा नेवरा: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सरोरा (गोसदन) संकुल केंद्र सरोरा, विकासखंड तिल्दा में न्योता भोज का आयोजन किया गया । शाला प्रबंधन समिति तथा शाला के शिक्षक ,शिक्षिकाओं, रसोइयों के द्वारा किए गए इस कार्यक्रम में बच्चों को चावल, दाल, सब्जी, सलाद, पापड़ के अलावा खीर, पूरी जलेबी और केला परोसा गया। भोजन करते समय बच्चों के चेहरे में खुशियां झलक रही थी। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना, सरस्वती पूजा भोग लगाकर किया गया। तत्पश्चात शाला के शिक्षक यूसुफ मोहम्मद ने कार्यक्रम (न्योता भोज) के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शाला और समाज के बीच आत्मिय संबंध के बारे में बताया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम पंचायत सरोरा के सरपंच बिहारी राम वर्मा ने न्योता भोज के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए समान अधिकार, सामाजिक समरसता के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में जनपद सदस्य रेखराज देवांगन ,उपसरपंच राकेश सिंह ठाकुर तथा हायर सेकेंडरी स्कूल सरोरा के व्याख्याता मार्कंडेय सर ने भी संबोधित करते हुए कार्यक्रम आयोजन पर शाला परिवार को बधाई दी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से शाला के प्रभारी प्रधान पाठक संतोष कुमार नेताम, शिक्षक टिकेश्वर ध्रुव ,शिक्षिका श्रीमती भारती ध्रुव, संतोषी यादव, राघवेंद्र सिंह विनोद, अनिल कुमार साहू, श्रीमती गौरी वर्मा, श्रीमती राजेश्वरी वर्मा, शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती सरोज मानिकपुरी ,उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता वर्मा, हायर सेकेंडरी स्कूल सरोरा के स्टाफ गांव के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का सभी बच्चों एवं सभी अतिथियों ने भरपूर आनंद उठाया और सभी ने इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक टिकेश्वर ध्रुव ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।