अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का चयन ड्रोन टेक्नोलॉजी इन हेल्थ केयर के लिए किया गया चयन
अंबिकापुर सरगुजा : देश के 660 मेडिकल कॉलेज में से 25 मेडिकल कॉलेज का चयन ड्रोन टेक्नोलॉजी इन हेल्थ केयर के लिए किया गया है, इन 25 कॉलेज में से छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भी है, जहां आपातकालीन स्थिति में दवाइयों और सैंपल को ड्रोन के माध्यम से भेजे जाने की तैयारी चल रही है, ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग यातायात बाधित होने और आपातकालीन स्थिति में किया जाएगा, इसी के तहत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में आज ड्रोन टेक्नोलॉजी का सफल प्रशिक्षण किया गया, जिसके तहत मेडिकल कॉलेज से उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ड्रोन भेज कर वहां से सैंपल मंगाया गया और परीक्षण हेतु भेजा गया। मेडीकल कालेज में किया गया यह परीक्षण सफल रहा, निश्चित रुप से भारत सरकार के द्वारा उठाया गया यह कदम स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा।