हिरमी – रावन: ज्ञानोदय उच्च माध्य विद्या हिरमी में भीगी पलकों से बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को अलविदा किया। सोमवार को ज्ञानोदय में बारहवी कक्षा के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह में विद्यार्थी अच्छी वेशभूषा में बहुत सुंदर लग रहे थे। सभी के चेहरे पर खुशी और गम के मिले-जुले भाव थे, क्योंकि आज वह यात्रा जो उन्होंने स्कूल में चौदह वर्ष पहले शुरू की थी, पूरी हो गई थी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा तिलक तथा पुष्प वर्षा के साथ किया गया।
अनिल व यश के नृत्य प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं द्वारा विभिन्न मार्मिक गीतों की प्रस्तुति ने सभी की आंखों को नम कर दिया। नृत्य, प्रहसन, काव्यपाठ, फन गेम्स, रैम्प वॉक सरीखे कार्यक्रमों ने दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। प्राचार्य पी आर वर्मा ने बच्चों की कामयाबी के लिए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को सर्वप्रथम एक आदर्श एवं कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने की सलाह दी। विद्यालय के चेयरमेन पी आर वर्मा ने अध्यापकों व बच्चों का सम्मान किया। इसमें कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने कनिष्ठ विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करें।
कार्यक्रम का सफल संचालन नूतन जायसवाल , वंशिका वर्मा , निकिता वर्मा, ने संयुक्त रूप से किया। श्यामसुंदर ,अजय निर्मलकर, गोलू सर, दिलेश्वर मढ़रिया, पूर्णिमा साहू, आर के बंजारे आदि शिक्षकों ने विचार रखे। हर्षिता वर्मा, भूमिका, हीना, मुस्कान, आदित्य, लक्की,मेघारानी, मिनाक्षी,गुलशन, पायल,टीकेश्वरी, रूपाली आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।