Home Breaking धूमधाम से मना माँ नर्मदा का जन्मोत्सव,अमृत रूपी जल में हजारों श्रद्धालुओं...

धूमधाम से मना माँ नर्मदा का जन्मोत्सव,अमृत रूपी जल में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर किये भगवान सिद्धनाथ के दर्शन

60
0

धूमधाम से मना माँ नर्मदा का जन्मोत्सव,अमृत रूपी जल में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर किये भगवान सिद्धनाथ के दर्शन

मध्यप्रदेश : नेमावर घाट पर धूमधाम से मना माँ नर्मदा का जन्मोत्सव नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर पुण्य सलिला माँ नर्मदा के पावन तट पर भगवान सिद्धेश्वर की नगरी नेमावर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब। जहाँ अमृत रूपी जल में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर किये भगवान सिद्धनाथ के दर्शन।

त्वदीय पाद पंकजम् नमामि देवी नर्मदे से गूँज उठा नर्मदा तट

पूण्य सलिला मां नर्मदा का 78 वां जन्मोंत्सव शुक्रवार को नर्मदा के पावन तट पर आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नर्मदा के घाटों का नज़ारा देखते ही बन रहा था। प्रत्येक भक्त मां नर्मदा के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा के साथ अल सुबह से ही मां नर्मदा के पावन तट पर स्नान और पूजन अर्चन के लिए पहुंचने लगे। कोई भक्त मां को चुनरी अर्पित कर रहा था तो कोई आरती पूजन कर रहा था। वही आसपास के ग्रामीण अंचल के अलावा दुरदराज क्षैत्र से भी लोग नेमावर स्थित नर्मदा घाट पर पहुंचे और स्नान कर पूजन अर्चन, दान, पुण्य किया। हजारो भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

विधायक आशीष शर्मा ने मां नर्मदा की पूजन अर्चन कर दीपदान किया। साथ ही क्षैत्र की उन्नति के लिए मां नर्मदा से प्रार्थना की विधायक शर्मा ने कहा कि हम बहुत ही सो भाग्यशाली हैं जिन्हें मां नर्मदा की पूजन अर्चन एवं स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त होता हे आज मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से लेकर अरब सागर तक मां की पूजा जन की जा रही है विधायक आशीष शर्मा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here