सर्राफा व्यापारी की आँख में मिर्ची डालकर सोने-चॉदी के गहने व कैष भरे बैग को लूटने वाले गिरफ्तार
ग्वालियर : एसपी चंदेल ने बताया की थाना मोहना क्षेत्रान्तर्गत में 28 जनवरी को सर्राफा व्यापारी राकेश सोनी निवासी धाकड़ धर्मशाला के पास मोहना अपनी राधाकृष्ण मंदिर के पास स्थित अपनी ज्वैलर्स की दुकान से सोने-चॉंदी के नये पुराने गहने एवं नगदी रूपये एक बैग में लेकर अपने घर जा रहा था, तभी मोहना में पाराशर वाली गली के पास दो मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाषों उसकी आँख में मिर्ची डालकर सोने-चांदी व नगदी रखे बैग को छीनकर भाग गये।
क्राईम ब्रांच व थाना बल की टीम बनाकर अज्ञात लुटेरों की तस्दीक कर गिरफ्तारी कर लिया है उन्होंने बताया कि क्राईम ब्रांच एवं मोहना व घाटीगांव पुलिस की संयुक्त टीमों को लूट के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास से सैकड़ों सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये। दौराने विवेचना आये तकनीकी साक्ष्य व सूचना के आधार पर 16 फरवरी को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त लूट की घटना कारित करने वाले बदमाष लूट की सामान बेचने की फिराक में पार्वती नदी के पुल के पास देखे गये हैं। पुलिस को बताये स्थान पर पुलिस की टीमें पहुंची तो पुल के नीचे चार संदिग्ध लड़के छिपे हुए दिखाई दिये। जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीमों द्वारा चारों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये बदमाषों से नाम व पता पूछने पर पहले ने स्वयं को षिवहरे कालोनी मोहना, दूसरे ने पानी की टंकी मोहना, तीसरे ने कुषवाह मौहल्ला मोहना तथा चौथे ने डाडा मौहल्ला मोहना का रहने वाला बताया। पकड़े गये उक्त लुटेरों को पकड़ने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच थाना प्रभारी घाटीगांव निरीक्षक क्राईम ब्रांच टीम- उप निरीक्षक राजीव सोलंकी लुटेरों को दबोचने के लिये क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले 2 दिनों घेराबंदी कर रखी थी। जैसे ही सूचना कंफर्म होने पर टीम द्वारा दबोचने में कामयाबी मिली।