Home Breaking प्रेस क्लब के चुनाव में पहली बार 5 पैनल से प्रत्याशी लड़...

प्रेस क्लब के चुनाव में पहली बार 5 पैनल से प्रत्याशी लड़ रहे हैं चुनाव,जिसमें संगवारी पैनल, प्रगतिशील,स्वतंत्र, प्रतिष्ठा ,संकल्प और परिवर्तन के साथ चुनाव मैदान में

83
0

रायपुर: प्रेस क्लब चुनाव में शनिवार को सदस्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 5 साल बाद कर पाएंगे दरअसल 2018 में 2 जून के चुनाव पश्चात 2023 तक चुनाव नही करवाया गया तब हाईकोर्ट के निर्णय पश्चात रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी द्वारा कलेक्टर रायपुर को निर्वाचन की जिम्मेदारी दी गई जिसके बाद अपर कलेक्टर बीसी साहू निर्वाचन अधिकारी नियुक्त हुए और अब तय निर्वाचन कार्यक्रम में 17 फरवरी को प्रेस क्लब के 6 पदो के लिए मतदान होना है जिसमे अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष के साथ दो संयुक्त सचिव पद के लिए रायपुर प्रेस क्लब के सदस्य मतदान करेंगे। 5 साल बाद हो रहे चुनाव में 5 पैनल से और स्वतंत्र प्रत्याशी को मिलाकर 6 पदो के लिए 29 प्रत्याशी चुनावी दौड़ में है।

रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव में पहली बार 5 पैनल से प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है जिसमें संगवारी पैनल, प्रगतिशील पैनल,स्वतंत्र पैनल, प्रतिष्ठा चैनल , संकल्प पैनल और परिवर्तन पैनल के साथ चुनाव मैदान में है । तो वही महासचिव पद के लिए सुधीर तम्बोली “आजाद”, उपाध्यक्ष पद के लिए बृजनारायण साहू और कोषाध्यक्ष पद के लिए सरनजीत सिंह तेतरी स्वतंत्र उम्मीदवार है।

संकल्प पैनल जिसको लेकर खूब चर्चा और मिली जुली प्रतिक्रिया है वही संगवारी पैनल से उपाध्यक्ष पद के लिए कोई प्रत्याशी नही है इसके अलावा स्वतंत्र पैनल से संयुक्त सचिव पद पर कोई उम्मीदवार नही है।उल्लेखनीय है की नाम वापसी के दिन परिवर्तन पैनल ने संकल्प पैनल के समर्थन में चुनाव से हटने की घोषणा की और सभी प्रत्याशियों ने नाम वापिस ले लिया था जिसके पश्चात कुल 29 प्रत्याशी 06 पदो के लिए चुनावी दौड़ में शामिल है।

संयुक्त सचिव पद के लिए महिला पत्रकार भावना झा ने नाम वापिस लिया और उनकी जगह शुभम वर्मा को संकल्प पैनल में स्थान मिला है।

पैनल से प्रत्याशी-स्वतंत्र पैनल से ये हैं प्रत्याशी-अध्यक्ष -सुकांत राजपूत, उपाध्यक्ष -अजीत परमार’महासचिव- मोहन तिवारी, कोषाध्यक्ष- सनत तिवारी।

प्रतिष्ठा पैनल से प्रत्याशी-अध्यक्ष -अनिल पुसदकर, उपाध्यक्ष – विनय घाड़गे ,महासचिव -महादेव तिवारी, कोषाध्यक्ष -कुणाल राव ,संयुक्त सचिव के लिए प्रदीप चंद्रवंशी व रेणु नंदी तिवारी।

संगवारी पैनल से प्रत्याशी-अध्यक्ष -संदीप पौराणिक, उपाध्यक्ष – (कोई नहीं) , महासचिव -वैभव पांडे, कोषाध्यक्ष – स्टार जैन, संयुक्त सचिव के लिए तृप्ति सोनी व लक्ष्मण लेखवानी।

प्रगतिशील पैनल से प्रत्याशी-अध्यक्ष -दामु आम्बेडारे , उपाध्यक्ष -मनोज नायक,महासचिव -दीपक पांडे , कोषाध्यक्ष- अनिल द्विवेदीसंयुक्त सचिव के लिए उमेश यदु व श्रवण यदु।

संकल्प पैनल से प्रत्याशी-अध्यक्ष- प्रफुल्ल ठाकुर, उपाध्यक्ष -संदीप शुक्ला,कोषाध्यक्ष – रमन हलवाई, संयुक्त सचिव के लिए अरविंद सोनवानी व शुभम वर्मा पर महासचिव पद के लिए संगवारी पैनल के प्रत्याशी का समर्थन कर रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here