Home Breaking स्कूलों में मनाया गया ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस‘,बसंत पंचमी के अवसर पर मां...

स्कूलों में मनाया गया ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस‘,बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की आराधना,अभिभावकों की आज्ञा का पालन करने और अनुशासित रहने की दी सीख

63
0

बिलासपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार आज जिले के स्कूलों में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। सभी शासकीय स्कूलों में माता पिता को आमंत्रित कर पूजन दिवस समारोह आयोजित किया गया और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव और माध्यमिक शाला ग्राम पांड में छात्रों के माता-पिता को विद्यालय में आमंत्रित किया गया। मझगांव स्कूल में मुख्य अतिथि डॉक्टर शिव शंकर ने संस्कृत के श्लोकों के माध्यम से माता-पिता के महत्व का वर्णन किया उन्होंने कहा कि माता-पिता ही बच्चों के पहले गुरु होते हैं ,वही बच्चों के अंदर संस्कार के बीज डालते हैं। स्कूली छात्रों ने भी माता-पिता के महत्व को रेखांकित किया। प्राचार्य शैलेष कुमार पांडे ने छात्रों को माता-पिता की आज्ञा का पालन करने और सुबह प्रणाम करने कहा।

बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय में ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती पूजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसी तरह माध्यमिक शाला ग्राम पांड में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य महेंद्र कौशिक ने छात्रों और पालकों को संबोधित करते हुए दिवस के महत्व और शासन द्वारा इस दिवस को मनाए जाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को अभिभावकों की आज्ञा का पालन करने और अनुशासित रहने की सीख दी। स्कूल में मां सरस्वती की आराधना कर छात्रों ने ज्ञान का वरदान मांगा। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक रुखसाना परवीन, विनीता बड़गे, भारती नायर, रशीद खान, चंद्रकांता खूंटे और बड़ी संख्या में पालक और ग्रामवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here