Home Breaking वार्षिक उत्सव में छात्रों ने छत्तीसगढ़ी लोककला की प्रस्तुति से जीता दिल,पढ़ाई...

वार्षिक उत्सव में छात्रों ने छत्तीसगढ़ी लोककला की प्रस्तुति से जीता दिल,पढ़ाई जीवन का आधार है,इस पर विशेष ध्यान दें

75
0

संजय सेन तिल्दा-नेवरा : नगर के सबसे पुराने स्कूल नारायण दास बगड़िया शासकीय पूर्व माध्यमिक नेवरा 2 में वार्षिक उत्सव हुआ. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोककला राउत नाचा, पंथी, कर्मा,ददरिया जैसे विभिन्न संस्कृतक कलाओं का मंचन किया गया. कार्यक्रम में अतिथि भाजपा नेता अनिल अग्रवाल उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता लेमिक्षा गुरु डहरिया ने की।

अनिल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पढ़ाई जीवन का आधार है, पढ़ाई पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. साथ ही साथ खेल और कला में भी बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं,जिसके लिए विद्यालय परिवार बधाई के पात्र हैं. सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

अतिथियों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया. उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार टंडन, बीएबी स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार चन्दानी, आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here