सुहेला: शासकीय उच्च माध्य विद्या हिरमी में हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया.
आप को बता दे की सामाजिक जीवन में जो स्थान धार्मिक पर्वों का है, राष्ट्र के जीवन में स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, बाल-दिवस तथा गाँधी-दिवस का है, उसी प्रकार विद्यार्थी -जीवन में उसके वार्षिकोत्सव का है।
शासकीय उच्च माध्य विद्या हिरमी में मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना कर सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किए।सबसे पहले मां सरस्वती वंदना का प्रस्तुत स्कूली छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई तत्पश्चात गणेश वंदना और उसके पिता श्री शंकर भगवान का शिव तांडव दिखाया गया।
छोटे व बड़े बच्चों ने अपने मनमोहक नृत्य व अदा से सबको मोहित किया। दर्शकों ने भी होनहारों की अदाकारी को जमकर सराहा। वहीं कार्यक्रम के दौरान शहीदों की स्मृति में प्रस्तुत गीत व नृत्य को देखकर दर्शक भावुक भी हुए। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।रेड क्रॉस एवम स्कॉट गाइड के बच्चे ने अपना पूरा सहयोग दिया,विद्यालय के सभी शिक्षक और लोग अपना पूरा सहयोग देते हुऐ इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमती झा मैडम ने वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल अतिथित और पालकों का अभार प्रकट की।