Home Breaking तिल्दा: विस्फोटक संग्रहण डंपिंग यार्ड बनाय जाने का ग्रामीणों ने किया जोरदार...

तिल्दा: विस्फोटक संग्रहण डंपिंग यार्ड बनाय जाने का ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध,8 ट्रैक्टर में सवार होकर ग्रामीण पहुंचे थाना….पढ़िए पूरी डिटेल

160
0

तिल्दा नेवरा: तिल्दा ब्लाक के ग्राम छतौद में सरपंच के द्वारा गांव में विस्फोटक संग्रहण एवं विक्रय के लिए जारी किए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र को रद्द करने की मांग को लेकर.एवं सरपंच पति और उपसरपंच तथा कुछ@nitinkumar पंचों के द्वारा ग्रामीणों को धमकी देने के विरोध में 9 फरवरी की सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने तिल्दा थाना पहुंचकर अप्पत्ति दर्ज कराई 08 ट्रैक्टरों से पहुंचे ग्रामीण जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी उनके द्वारा सरपंच पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग किए

आप को बता दे की हाल ही में मध्य प्रदेश में एक विस्फोटक प्लांट में आग लगने से दर्जनों लोगों की जान चली गई वही सैकड़ो लोग घायल हुए थे

मांग करते हुए लगभग 3 घंटे तक थाना परिसर में धरने पर बैठे रहे.ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच के द्वारा गांव में बिना ग्राम सभा की बैठक बुलाए विस्फोट संग्रहण के लिए आवेदक से लेनदेन कर सरपंच और पंचों ने मिलकर अनापत्ति प्रमाण जारी कर दिया.जबकि इस बात की जानकारी किसी भी ग्रामीण व्यक्तियो को नहीं दी गई थी.

इस बात की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब एक समाचार पत्र में आवेदक रायपुर मोवा निवासी उषा एस्टते द्वारा ग्राम पंचायत छतौद की भूमि खसरा नंबर 1060 / 2 -10 60 / 3 की मांग विस्फोटक संग्रहण एवं विक्रय के लिए की गई थी लगभग 3 दिन पहले जब इसकी जानकारी ग्रामीणों की हुई तो ग्रामीणों ने गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों की बैठक बुलाई,जिसमें सरपंच और सभी पंचों को भी आमंत्रित किया गया,बैठक में अनापत्ति@nitinkumar प्रमाण पत्र दिए जाने का ग्रामीणों ने विरोध कर तत्काल रद्द करने की मांग सरपंच से की , लेकिन सरपंच पति और सरपंच ने अनापत्ति प्रमाण पत्र रद्द ना करने से साफ इनकार कर दिया और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर अपने सहपाठियों के साथ थाने आ गए..इस बात से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और 08 ट्रैक्टरों में महिला पुरुष बच्चे बैठकर जनपद सदस्य स्वाती वर्मा के नेतृत्व में थाने पहुंच गए

और सरपंच के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. थाने में पुलिस ने ग्रामीणों को बताया कि सरपंच के आवेदन पर किसी भी ग्रामीण पर जुर्म दर्ज नहीं किया गया है.. उसके बाद ग्रामीण@nitinkumar सरपंच पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे और थाने से बाहर निकलकर वे सब थाने के बाहर सड़क पर चक्का जाम कर दिए

मौके पर एसडीएम प्रकाश टंडन मौजूद हुवे और अक्रोसित भीड़ को कार्यवाही का अस्वासन दी जिसके बाद ग्रामीण अपने ग्राम की ओर प्रस्थान किए अब देखना यह है की क्या सरपंच बाड़ी द्वारा दिए noc को रद्द किया जाएगा और क्यों किया जाएगा तथा रद्द नहीं किया गया जाएगा तो क्यों नही किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here