Home Breaking उत्तरप्रदेश के गांजा तस्कर,चमचमाती लग्जरी कार का उपयोग कर 40किलो ग्राम.गांजा का...

उत्तरप्रदेश के गांजा तस्कर,चमचमाती लग्जरी कार का उपयोग कर 40किलो ग्राम.गांजा का कर रहे थे तस्करी,मुखबिर की सूचना पे गिरफ्तार

72
0

उत्तरप्रदेश के गांजा तस्कर,चमचमाती लग्जरी कार का उपयोग कर 40किलो ग्राम.गांजा का कर रहे थे तस्करी,मुखबिर की सूचना पे गिरफ्तार

बालोद: जिला बालोद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर की गई कार्यवाही. गांजा परिवहन हेतु चमचमाती लग्जरी एक्सयुवी कार का कर रहे थे इस्तेमाल पुरूर पुलिस द्वारा धरा गया उत्तरप्रदेश के गांजा तस्कर. जगदलपुर बस्तर से भारी मात्रा में गांजा ले जाकर बाराबंकी उत्तरप्रदेश में खपाने की थी साजिश।

आरोपी गिरफ्तार :- 1. मो० इमरान खान पिता मो० रिजवान खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुरसुंडा पोस्ट साहबपुर थाना मसौली जिला बाराबंकी (उ0प्र0)

2. फरार आरोपी शर्जुद्दीन शाह उम्र करीबन 35 वर्ष निवासी बराबंकी थाना सिटीकोतवाली जिला बाराबंकी (उ0प्र0)

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन के रोकथाम हेतु पुलिस थाना पुरूर के पुलिस पार्टी को निर्देश प्राप्त हुआ था। कि 8 फरवरी को मुखबीर मोबाईल से सूचना प्राप्त हुआ कि एक परपल रंग की महिन्द्रा एक्सयुवी-500 वाहन कार कमांक UP-32-JV-3093 जिसमें दो व्यक्ति सवार हैं जो अपनी वाहन के पिछले सीट में एक काले सफेद धारीदार बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा छुपाकर रखा हुआ हैं जिसे कोण्डागांव की ओर से केशकाल, कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर लेकर जा रहें हैं की सुचना पर पुलिस स्टाफ के ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एन.एच.30 मार्ग पर रवाना होकर वाहनों को रोककर नाकाबंदी कर चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान एक परपल रंग की महिन्द्रा एक्सयुवी-500 वाहन कार कमांक UP-32-JV-3093 आया जिसे ईशारा कर रोका गया जो अपने वाहन को रोककर भागने लगा। जिसमें एक व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर भाग गया एवं एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम मो० इमरान खान पिता मो० रिजवान खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुरसुंडा पोस्ट साहबपुर थाना मसौली जिला बाराबंकी (उ0प्र0) का रहने वाला एवं वाहन का ड्रायवर होना बताया तथा फरार आरोपी का नाम शर्मुद्दीन शाह उम्र करीबन 35 वर्ष निवासी बाराबंकी थाना सिटीकोतवाली जिला बाराबंकी (उ०प्र०) क निवासी होना बताया वाहन महिन्द्रा एक्सयुवी-500 वाहन कार कमांक UP-32-JV-3093 की तलाशी लेने पर वाहन की पिछली सीट के नीचे भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ 08 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 40 कि0ग्रा0 एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं अपराध कायम कर आरोपी 1. मो० इमरान खान पिता मो० रिजवान खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुरसुंडा पोस्ट साहबपुर थाना मसौली जिला बाराबंकी (उ०प्र०) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here